अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हाल ही में दीक्षी जल विद्युत परियोजना को कल राज्य के लोगों को समर्पित किया है. 24 मेगावॉट क्षमता वाली यह परियोजना पश्चिम कामेंग जिले के दीक्षी गांव में स्थापित की गई है.
देवी इनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फुडुंग नदी पर यह परियोजना निर्मित की गई है. इसे 4 वर्ष के रिकार्ड समय में पूरा किया गया है. इस पर 430 करोड़ रूपये की लागत आई है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-09-19 23:56:332019-09-20 14:06:02अरूणाचल प्रदेश में फुडुंग नदी पर बनी ‘दीक्षी जल विद्युत परियोजना’ का लोकार्पण किया गया