जाने-माने संगीतकार खय्याम का निधन

जाने-माने संगीतकार खय्याम का 19 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. खय्याम ने 17 वर्ष की उम्र में अपने संगीत सफर की शुरूआत की थी. उन्होंने फिर सुबह होगी, शोला और शबनम, आखिरी खत, शगुन, उमराव जान, रजिया सुल्तान, बाजार और कभी-कभी जैसी फिल्मों में संगीत दिया. उन्होंने 1948 में उन्हें हीर-रांझा फिल्म में संगीत देकर अपने फिल्म सफ़र की शुरुआत की थी.

मोहम्मद ज़हूर ख़य्याम हाशमी संगीतकार बनने से पहले एक फौजी थे. उन्होंने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अलग-अलग मोर्चों पर लड़ा था. कई फिल्‍मों के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. भारत सरकार ने 2011 में उनकी उपलब्धियों को पद्म भूषण से सम्मानित किया. 2017 में अपने 90वें जन्मदिन पर उन्होंने उभरते संगीतकारों की मदद के लिए 12 करोड़ रुपए की अपनी सारी संपत्ति दान कर दी थी. उनका कहना था देश ने उन्हें बहुत कुछ दिया और अब वे सब कुछ देश को लौटाना चाहते हैं.