पूर्व वित्‍त मंत्री और BJP के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली का निधन

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली का 24 अगस्त को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. वे नरेन्‍द्र मोदी की अगुवाई वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की पहली सरकार में वित्‍तमंत्री थे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी उन्‍होंने केन्‍द्रीय मंत्री के रूप में काम किया. अरुण जेटली ने रक्षा, कम्‍पनी मामलों, वाणिज्‍य और उद्योग, कानून और न्‍याय के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अपने काम की छाप छोड़ी.

अरुण जेटली के वित्‍त मंत्री रहते सरकार ने नोट बंदी और वस्तु और सेवा कर (GST) जैसे महत्‍वपूर्ण आर्थिक उपाय किये थे. वित्तीय समावेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जन-धन योजना की कामयाबी का श्रेय अरुण जेटली को ही जाता है. उनके नेतृत्‍व में मोदी सरकार ने रेल बजट को आम बजट में शामिल किया. आम बजट को पहली फरवरी को पेश किया जाना भी अरुण जेटली के कार्यकाल में ही हुआ. अरुण जेटली 1975 के आपातकाल के पहले सत्याग्रही थे. उनको इस दौरान 1975 से 1977 तक 19 महीने तक हिरासत में रखा गया था.