देश की पहली महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन

देश की पहली महिला DGP (पुलिस महानिदेशक) कंचन चौधरी भट्टाचार्य का 27 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया. वे 72 वर्ष की थीं. वह देश की पहली महिला DGP और दूसरी महिला IPS अधिकारी थीं.

1973 बैच की महिला आईपीएस अफसर कंचन ने साल 2004 में उत्तराखंड की पुलिस महानिदेशक बन कर इतिहास रचा था. वे देश की पहली महिला थीं जो इस पद तक पहुंचीं. वे 31 अक्टूबर 2007 को वे इस पद से ही रिटायर हुई थीं. भट्टाचार्य को 2004 में मेक्सिको में आयोजित इंटरपोल सभा में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी भेजा गया था. जबकि 1997 में उन्हें प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया था.