26 अगस्त 2019: मदर टेरेसा की 109वीं जयंती: महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक दृष्टि

प्रत्येक वर्ष 26 अगस्त को मदर टेरेसा की जयंती (Mother Teresa Birth Anniversary) मनाई जाती है. इस वर्ष यानी 2019 में उनकी 109वीं जयंती मनाई गयी. मदर टेरेसा का जन्म स्कॉपये नाम के शहर, जो अब मकदूनिया की राजधानी है, में 26 अगस्त, 1910 को हुआ. उनके माता-पिता अल्बानिया मूल के थे.

मदर टेरेसा: महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक दृष्टि

  • मदर टेरेसा का असल नाम ऐग्निस गोंक्शा बॉहक्शियो था.
  • 1929 में वह कोलकाता आ गईं और यहाँ के सेंट मैरी हाई स्कूल में इतिहास और भूगोल विषय पढ़ाने लगीं.
  • मदर टेरसा रोमन कैथोलिक नन थीं, जिन्होंने 1951 में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ले ली थी.
  • इन्होंने 1950 में कोलकाता में मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की स्थापना की. गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए लोगों की इन्होंने मदद की.
  • 5 सितंबर, 1997 को कोलकाता में मदर टेरेसा का हार्ट अटैक से निधन हो गया.
  • मदर टेरेसा को 1962 में पद्म श्री से नवाजा गया.
  • 1979 में उन्हें शांति का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.
  • उन्हें 1980 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया.
  • 4 सितंबर 2016 को वेटिकन सिटी में आयोजित एक समारोह के दौरान रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाध‍ि दी गयी.