5 अक्टूबर: विश्व शिक्षक दिवस से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers day) मनाया जाता है. इस दिन अध्यापकों को सामान्य रूप से और कतिपय कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष यानी 2023 में यह 29वाँ विश्व शिक्षक दिवस है.

वर्ष 2023 के विश्व शिक्षक दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘हमें जो शिक्षा चाहिए उसके लिए शिक्षकों की आवश्यकता है: शिक्षकों की कमी को दूर करने की वैश्विक अनिवार्यता’ (The Teachers We Need for the Education We Want: The Global Imperative to Reverse the Teacher Shortage) है.

यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की हुई संयुक्त बैठक को याद करने के लिये मनाया जाता है. इस बैठक में अध्यापकों की स्थिति पर चर्चा हुई थी और इसके लिये सुझाव प्रस्तुत किये गये थे.

5 सितम्बर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को भारत के पहले उप-राष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिन पर देश भर में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

अक्टूबर माह का पहला सोमवार: विश्व आवास दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को विश्व आवास दिवस (World Habitat Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2023 में विश्व आवास दिवस 2 अक्टूबर को मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य मानवता के मूल अधिकार की पहचान करने और उन्हें पर्याप्त आश्रय देना है.

वर्ष 2023 के विश्व आवास दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘लचीली शहरी अर्थव्यवस्थाएँ’ (Resilient urban economies) है.

‘विश्व आवास दिवस’ मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1985 में की गई थी. पहली बार यह दिवस 1986 में मनाया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

2 अक्टूबर 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती, अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

2 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती थी. इस दिन दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence) मनाया जाता है. इसे भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन नई दिल्ली में राजघाट स्थित बापू की समाधि पर पुष्‍पांजलि अर्पित की जाती है.

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित करने के लिए मतदान हुआ था. इस मतदान में महासभा में सभी सदस्यों ने 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्वीकार किया था.

महात्मा गांधी: एक दृष्टि

महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी है. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

2 अक्टूबर 2023: लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती

2 अक्टूबर 2023 को लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती (Lal Bahadur Shastri Birthday) पर देश भर में श्रद्धांजलि दी गयी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में उनके समाधि स्थल विजय पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

लाल बहादुर शास्त्री: महत्वपूर्ण तथ्य

  • शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणासी में 2 अक्टूबर 1904 को शारदा प्रसाद और रामदुलारी देवी के घर हुआ था. उन्होंने 11 जनवरी, 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में अंतिम सांस ली थी. उन्हें 1966 में मरणोपरांत भारतरत्न से सम्मानित किया गया था. वह पहले व्यक्ति थे जिन्हें मरणोपरांत इस सम्मान से सम्मानित किया गया था.
  • साल 1920 में शास्त्री जी भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे. स्वाधीनता संग्राम के जिन आंदोलनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही उनमें 1921 का असहयोग आंदोलन, 1930 का दांडी मार्च और 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन उल्लेखनीय हैं. शास्त्री जी ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश को ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था.
  • स्वतंत्रता के बाद शास्त्री जी 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 के बीच वे देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे. उन्हें पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरु की सरकार में वे 1951 से 1956 तक रेलवे मंत्री, 1961 से 1963 के बीच गृह मंत्री, 9 जून 1964 से 18 जुलाई 1964 के बीच विदेश मंत्री रहे थे.
  • उनके कार्यकाल में 1965 का भारत-पाक युद्ध हुआ था. 10 जनवरी, 1966 को ताशकंद को उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया था. उसके अगले दिन ही ताशकन्द में 11 जनवरी 1966 की रात में ही रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी. उनकी मृत्यु का स्पष्ट कारण पर अभी भी विवाद है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

1 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day for Older Persons) के रूप में मनाया जाता है. बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस 2023 की थीम

इस वर्ष यानी 2023 में अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘वृद्ध व्यक्तियों के लिए मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा के वादों को पूरा करना: पीढ़ियों तक’ (Fulfilling the Promises of the Universal Declaration of Human Rights for Older Persons: Across Generations) है.

इतिहास

संयुक्त राष्ट्र ने 14 दिसम्बर, 1990 को यह निर्णय लिया कि हर साल 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

30 सितंबर: अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 30 सितंबर को अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस बाइबल के अनुवादक सेंट जीरोम की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विभिन्न देशों में अनुवाद कार्य का महत्व प्रदर्शित करना है.

इस वर्ष यानी 2023 के अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘अनुवाद मानवता के अनेक चेहरों को उजागर करता है’ (Translation unveils the many faces of humanity) है.

1991 में FIT (International Federation of Translators) ने एक आधिकारिक तौर पर अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस का विचार शुरू किया था, ताकि दुनिया भर में अनुवाद समुदाय की एकता को बढ़ावा मिले.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

29 सितम्बर: विश्व हृदय दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के उद्देश्य हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए विभिन्न उपायों पर जागरूकता फैलाना है.

विश्व हृदय दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2000 में की गई थी. तब यह तय किया गया था कि हर साल सितंबर माह के अंतिम रविवार को विश्व हृदय दिवस मनाया जाएगा, लेकिन 2014 में इसके लिए 29 सितंबर की तारीख तय कर दी गई.

विश्व हृदय दिवस 2023 का विषय (थीम) ‘हृदय का प्रयोग करें, हृदय को जानें’ (Use Heart, Know Heart) है.

28 सितम्बर: भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती

28 सितम्बर को क्रांतिकारी स्‍वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर नमन किया गया. उनका जन्म 1907 में इसी दिन लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था. यह मौजूदा पाकिस्तान का हिस्सा है.

13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह पर अमिट छाप छोड़ा. भगत सिंह को शहीद-ए-आज़म के नाम से भी जाना जाता है. उनके पिताजी का नाम किशन सिंह तथा उनकी माता जी का नाम विद्यावती था.

भगत सिंह: एक दृष्टि

  • भगत सिंह महात्मा गांधी द्वारा चलाए जा रहे अहिंसा आंदोलन और भारतीय नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य थे. लेकिन जब 1921 में हुए चौरा-चौरा हत्याकांड के बाद गांधीजी ने हिंसा में शामिल सत्याग्रहियों का साथ नहीं दिया. इस घटना के बाद भगत सिंह का गांधी जी से मतभेद हो गया. इसके बाद अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में बने गदर दल में शामिल हो गए.
  • 9 अगस्त, 1925 को सरकारी खजाने को लूटने की घटना में भी उन्होंने अपनी भूमिका निभाई थी. यह घटना इतिहास में काकोरी कांड नाम से मशहूर है. इसमें उनके साथ रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद जैसे कई क्रांतिकारी शामिल थे.
  • भगत सिंह ने राजगुरु के साथ मिलकर 17 दिसंबर 1928 को लाहौर में सहायक पुलिस अधीक्षक रहे अंग्रेज जेपी सांडर्स की हत्या कर दी थी. इस हत्या को अंजाम देने में चंद्रशेखर आजाद ने उनकी पूरी मदद की.
  • अंग्रेजों की सरकार को ‘नींद से जगाने के लिए’ उन्होंने 8 अप्रैल 1929 को सेंट्रल असेंबली के सभागार में बम और पर्चे फेंके थे. इस घटना में भगत सिंह के साथ क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त भी शामिल थे.
  • लाहौर षड़यंत्र केस में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी की सजा सुनाई गई और बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास दिया गया. भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 की शाम सात बजे सुखदेव और राजगुरू के साथ फांसी पर लटका दिया गया. तीनों ने हंसते-हंसते देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.

भगत सिंह का लेखन और संपादन

भगत सिंह एक अच्छे वक्ता, पाठक, लेखक और पत्रकार भी थे. उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए लिखा और संपादन भी किया. उन्होंने ‘अकाली’ और ‘कीर्ति’ दो अखबारों का संपादन भी किया. उनकी कृतियों के कई संकलन भी प्रकाशित हुए. उनमें ‘एक शहीद की जेल नोटबुक, सरदार भगत सिंह : पत्र और दस्तावेज, भगत सिंह के संपूर्ण दस्तावेज प्रमुख हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

28 सितंबर: सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस

प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर को सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Universal Access to Information- IDUAI) मनाया जाता है. सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच का अर्थ है कि सभी को जानकारी मांगने, प्राप्त करने और प्रदान करने का अधिकार.

इस वर्ष यानी 2023 में IDUAI की थीम (मुख्य विषय) ‘The importance of online space for access to information’ (The importance of online space for access to information) है.

UNESCO (The United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization) ने नवम्बर 2015 में इसे एक दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी. पहला IDUAI 28 सितंबर 2016 को मनाया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

28 सितम्बर: विश्व रेबीज़ दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर को विश्व रेबीज़ दिवस (World Rabies Day) मनाया जाता है. इस दिवस के मनाने का उद्देश्य रेबीज बीमारी की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूकता फैलाना है.

विश्व रेबीज़ दिवस 2023 की थीम

इस वर्ष यानी 2023 में ‘विश्व रेबीज़ दिवस’ की थीम (मुख्य विषय) ‘सभी एक के 1, एक स्वास्थ्य सभी के लिए’ (All for 1, One Health for all) है.

लुई पाश्चर ने रेबीज टीका विकसित विकसित किया था

यह दिवस फ्रांस के प्रसिद्ध रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी लुई पाश्चर की पूण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. लुई पाश्चर ने पहला रेबीज टीका विकसित विकसित किया था.

रेबीज क्या है?

रेबीज एक वायरस जनित बीमारी है, जो आमतौर पर जानवरों के काटने से फैलता है. यह एक खतरनाक बीमारी है क्योंकि इसके लक्षण बहुत देर में दिखने शुरू होते हैं. रेबीज के लक्षण दिखने तक इलाज का समय आमतौर पर निकल चुका होता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सितम्बर माह का अंतिम बृहस्पतिवार: विश्व समुद्री दिवस

प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह के अंतिम बृहस्पतिवार को “विश्व समुद्री दिवस” (World Maritime Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2023 में यह दिवस 28 सितम्बर को मनाया गया. इस दिवस के मनाने के उद्देश्य समुद्री सुरक्षा तथा समुद्री उद्योग पर प्रकाश डालना है.

विश्व समुद्री दिवस 2023 की थीम

इस वर्ष विश्व समुद्री दिवस का विषय (थीम) ‘MARPOL at 50 – हमारी प्रतिबद्धता जारी है’ (MARPOL at 50 – Our commitment goes on) है.

पहली बार इस दिवस को 1978 में मनाया गया था. यह दिवस अंतरराष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन (IMO) द्वारा मनाया जाता है. IMO की स्थापना संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी के रूप में वर्ष 1959 में हुई थी. इसका मुख्यालय लंदन में है.

विश्व का लगभग 80% व्यापार समुद्र के माध्यम से होता है. यह कम लागत वाला परिवहन प्रदान करता है और इस प्रकार सतत समुद्री विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

27 सितम्बर: विश्व पर्यटन दिवस से संबंधित जानकारी

प्रत्येक वर्ष के 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. आज के ही दिन 1980 में विश्‍व पर्यटन संगठन (United Nations World Tourism Organization- UNWTO) का संविधान लागू हुआ था. यह दिवस पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

पर्यटन दिवस 2023 का मेजबान देश

संयुक्त राष्ट्र ने सउदी अरब (Saudi Arabia) को इस वर्ष यानि 2023 में पर्यटन दिवस का मेजबान देश चुना है. भारत को 2019 में पर्यटन दिवस का मेजबान देश चुना गया था जिसमें भारत ने पहली बार विश्‍व पर्यटन दिवस का अधिकृत आयोजन किया था.

पर्यटन दिवस 2023 की थीम

पर्यटन दिवस 2023 का मुख्य विषय (थीम)- ‘पर्यटन और हरित निवेश’ (Tourism and green investment) है.

पर्यटन दिवस: एक दृष्टि

  • विश्व पर्यटन संगठन का अधिनियम इसी दिन से अस्तित्व में आया था.
  • वर्ष 2019 में विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या एक अरब 20 करोड़ से अधिक थी जो कि वर्ष 2030 तक यह संख्या एक अरब 80 करोड़ हो जाने का अनुमान है.
  • भारत के पर्यटन की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में करीब 6 फीसदी भागीदारी है.
  • भारत सरकार अपने 7,500 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र के साथ ‘क्रूज टूरिज्म’ को बढ़ावा देने की नीति पर जोर दे रही है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉