Tag Archive for: Tennis

स्टीफैनोस सितसिपास ने डोमिनिक थिएम को पराजित कर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल का विजेता बना

एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल (ATP World Tour Finals Tennis) 2019 का खिताब ग्रीस के स्टीफैनोस सितसिपास ने जीता है. लंदन के ओ टू अरिना में 18 नवम्बर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में सितसिपास ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को पराजित कर इस खिताब का विजेता बना.

21 साल के सितसिपास ने इस प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लिया था. सितसिपास, ग्रीस के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह प्रतियोगिता जीती है. 2001 में लेटन ह्युइट के बाद से वे ये टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैँ और प्रतियोगिता के इतिहास के छठे सबसे युवा चैम्पियन बने हैं. वे पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए चैम्पियन बनने वाले सातवें खिलाड़ी हैं.

जापान ओपन टेनिस 2019: नोवाक जोकोविच पुरुष एकल का विजेता बना

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच जापान ओपन टेनिस के विजेता बन गए हैं. दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 6-3, 6-2 से हराया. जोकोविच पहली बार जापान ओपन में खेल रहे थे. यह जोकोविच के करियर का 76वां और सीजन का चौथा खिताब है.

चीन ओपन टेनिस 2019: नाओमी ओसाका और डोमिनिक थीम एकल खिताब के विजेता बने

चीन ओपन टेनिस (China Open Tennis) टूर्नामेंट 27 सितम्बर से 6 ओक्टोबे तक बीजिंग में खेला गया. इस प्रतियोगिता के महिला एकल और पुरुष एकल का खिताब क्रमशः नाओमी ओसाका और डोमिनिक थीम ने जीता.

महिला एकल — नाओमी ओसाका
चीन ओपन टेनिस के महिला एकल का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीत लिया है. 6 अक्टूबर को चीन की राजधानी बीजिंग में खेले गए फाइनल मुकाबले में ओसाका ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई एश्ले बार्टी को 3-6, 6-3, 6-2 से हरा कर विजेता वजेता बनी. 21 वर्षीय ओसाका का यह 2019 का तीसरा और करियर का पांचवां खिताब है.

पुरुष एकल — डोमिनिक थीम
चीन ओपन टेनिस के पुरुष एकल का खिताब ऑस्ट्रियन खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने जीता. थीम ने ग्रीस के सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर यह खिताब जीता. पांचवीं रैंक के डोमिनिक थीम ने अपना करियर का 15वां खिताब जीता.

सुमित नागल ने ब्युनस आयर्स एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता

भारत के सुमित नागल ने ब्युनस आयर्स एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट (ATP Challenger Tournament) 2019 का पुरुष सिंगल्‍स खिताब जीत लिया है. अर्जेन्टीना के ब्यूनर्स आयर्स में खले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में सुमित ने स्थानीय खिलाड़ी फाकुंदो बोगनिस को 6-4, 6-2 से हराया.

हरियाणा के 22 साल के नागल दक्षिण अमरीकी क्ले कोर्ट खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. अब सुमित विश्व रैंकिंग में 135वें स्‍थान पर पहुंच गऐ हैं.

सुमित नागल अगस्त 2019 में यूएस ओपन टेनिस में रोजर फेडरर के साथ मुकाबले के बाद चर्चा में आए थे. नागल ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पहले राउंड में स्विटरजरलैंड के रोजर फेडरर को पहला सेट हरा दिया था.


सेंट पीटर्सबर्ग ओपन: भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और स्लोवाकिया के इगोर जीलेने की जोड़ी विजेता बना


सेंट पीटर्सबर्ग ओपन (St. Petersburg Open) टेनिस 2019 का आयोजन रूस में 16 से 22 सितम्बर के बीच किया गया. यह सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का 24वां संस्करण था.

इस प्रतियोगिता में भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और स्लोवाकिया के इगोर जीलेने की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब जीता. दिविज और इगोर की जोड़ी ने 22 सितम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में इटली के मैट्टो बेरेटिनी और सिमोन बोलेली की जोड़ी को हराया.

भारतीय खिलाड़ी दिविज शरण का यह पहला एटीपी खिताब है. दिविज इससे पहले वह पुणे में खेले गए महाराष्ट्र ओपन के विजेता रहे थे.


अमरीकी ओपन टेनिस 2019 का समापन: महत्त्वपूर्ण जानकारी

अमरीकी ओपन टेनिस 2019 प्रतियोगिता का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितम्बर तक न्यू यॉर्क में आयोजित किया गया. यह इस टूर्नामेंट का 139वां संस्करण था.

अमरीकी ओपन टेनिस 2019 के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची

वर्गविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगल्सराफेल नडाल (स्पेन)डेनियल मेदवेदेव (रूस)
महिला सिंगल्सबियांका एंड्रीस्कु (कनाडा)सेरेना विलियम्स (अमेरीका)
पुरुष डबल्सजेएस कैबाल (कोलंबिया) और आर फराह (कोलंबिया)एम ग्रेनोलर्स (स्पेन) और एच. जेबालोस (अर्जेंटीना)
महिला डबल्सई मर्टेंस (बेल्जियम) और ए सबलेनका (बेलारूस)वी अजारेंका (बेलारूस) और ए बार्टी (ऑस्ट्रेलिया)
मिक्स डबल्सबी माटेक-सैंड्स (अमेरीका) और जे मुर्रे (यूके)एच चान (ताइपे) और ए. वीनस (न्यूजीलैंड)

अमरीकी ओपन और ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स: एक दृष्टि

  • अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. यह प्रत्येक वर्ष न्यूयॉर्क शहर में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर (USTA Billie Jean King National Tennis Center) में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर आयोजित की जाती है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में अमरीकी ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • विम्बलडन घास पर खेला जाता है, जिस कारण इसे लॉन टेनिस नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन और अमरीकी ओपन हार्ड कोर्ट पर जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
  • अमरीकी ओपन साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला (जनवरी) ग्रैंड स्लैम है, इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और अमरीकी ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.
स्‍पेन के राफेल नडाल ने पुरूष सिंगल्‍स खिताब जीता

स्‍पेन के राफेल नडाल ने अमरीकी ओपन टेनिस का पुरूष सिंगल्‍स खिताब जीता. 8 सितम्बर को खेले गये इस वर्ग के फाइनल मुकाबले में नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया.

नडाल का यह चौथा अमरीकी ओपन और 19वां ग्रैंड स्‍लैम खिताब है. इस जीत के साथ नडाल ऑल टाइम लिस्ट में रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम से सिर्फ एक ख़िताब की दूरी पर हैँ. मेदवेदेव का यह पहला ग्रैंड स्‍लैम फाइनल था.

कनाडा की बियांका आंद्रेस्क्यू ने महिला सिंगल्स खिताब जीता

कनाडा की बियांका आंद्रेस्क्यू ने 7 सितम्बर को अमरीकी ओपन महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया. इस प्रतियोगिता के फाइनल में बियांका ने अमेरिका के सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 से हराया. बियांका कोई भी ग्रैंड स्लैम जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं.

23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका के सेरेना विलियम्स पिछले दो वर्षों से विंबलडन में उप-विजेता रही हैं. 2018 में एंजेलिक कर्बर और 2019 में सिमोना हालेप से सेरेना को हार मिली थी.

बियांका एंड्रेस्कू साल 2006 में मारिया शारापोवा के बाद यूएस ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गईं हैं. उन्होंने 19 साल 2 महीने की उम्र में यह खिताब जीता.


फ्रेंच ओपन टेनिस 2019 का समापन: विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची

मियामी ओपन टेनिस 2019 के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची

इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस का खिताब ऑस्ट्रिया के डोमेनिक थियेम ने जीता