सेंट पीटर्सबर्ग ओपन (St. Petersburg Open) टेनिस 2019 का आयोजन रूस में 16 से 22 सितम्बर के बीच किया गया. यह सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का 24वां संस्करण था.
इस प्रतियोगिता में भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और स्लोवाकिया के इगोर जीलेने की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब जीता. दिविज और इगोर की जोड़ी ने 22 सितम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में इटली के मैट्टो बेरेटिनी और सिमोन बोलेली की जोड़ी को हराया.
भारतीय खिलाड़ी दिविज शरण का यह पहला एटीपी खिताब है. दिविज इससे पहले वह पुणे में खेले गए महाराष्ट्र ओपन के विजेता रहे थे.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-09-23 23:39:342019-09-24 21:36:57सेंट पीटर्सबर्ग ओपन: भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और स्लोवाकिया के इगोर जीलेने की जोड़ी विजेता बना