नौसेना ने मेडागास्कर में चक्रवात डायने से प्रभावित लोगों को राहत के लिये ऑपरेशन वनीला शुरू की

भारतीय नौसेना ने मेडागास्कर में चक्रवात डायने से प्रभावित लोगों को सहायता और राहत उपलब्ध कराने के लिये ऑपरेशन वनीला (Operation Vanilla) की शुरुआत की है. इस चक्रवात के कारण मेडागास्कर में बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी आपदाएँ आई, जिनके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गयी और काफी लोग विस्थापित हो गये थे. भारतीय नौसेना ‘ऑपरेशन वनीला’ के तहत अपने पोत ‘INS ऐरावत’ को इस मिशन में लगाया गया है. चक्रवात डायने (Diane) एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात है, इसका उद्भव हाल ही में दक्षिणी हिंद महासागर में हुआ था.

मेडागास्कर: एक दृष्टि

  • मेडागास्कर, हिंद महासागर का एक द्वीपीय देश है. यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा द्वीप है.
  • मेडागास्कर, हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (Indian Ocean Rim Association- IORA) का सदस्य है.
  • मेडागास्कर को भारत द्वारा दी गई सहायता भारतीय नौसेना के विदेशी सहयोग पहल का हिस्सा है जो भारतीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ‘सागर’ के अनुरूप है.

ऑक्सफोर्ड ने ‘संविधान’ शब्द को ‘2019 का ऑक्सफोर्ड का हिंदी शब्द’ नामित किया

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) ने ‘संविधान’ शब्द को 2019 का ऑक्सफोर्ड का हिंदी शब्द नामित किया है. OUP ने कहा कि इस शब्द ने वर्ष 2019 में व्यापक स्तर पर अपनी ओर ध्यान आकृष्ट किया. यह शब्द इसलिए चुना गया कि 2019 में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों को संविधान की कसौटी पर परखा गया.

साल का ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द एक ऐसा शब्द या अभिव्यक्ति है जिसने अपनी ओर काफी ध्यान आकृष्ट किया और जो बीते साल के लोकाचार, मिजाज़ या व्यस्तता को प्रदर्शित करता है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने कहा कि संविधान का अर्थ है, ‘मूलभूत सिद्धांतों की इकाई या स्थापित दृष्टांत जिनके मुताबिक एक देश या अन्य संगठन शासित होता है.

भारतीय संविधान के दो अहम संवैधानिक प्रावधानों, अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 (A) के निरस्त किए जाने के साथ संविधान शब्द ने अगस्त 2019 में पहली बार व्यापक स्तर पर अपनी ओर ध्यान आकृष्ट किया. इन प्रावधानों को रद्द किए जाने से जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा प्रभावी रूप से हट गया.

किस प्रकार शब्द का चुनाव किया गया?

ऑक्सफोर्ड डिक्सनरी की टीम ने अपने फेसबुक पेज के जरिए ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द के लिए शब्द मांगे थे और उसे हजारों शब्द प्राप्त हुए. साल का ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द भारत में ऑक्सफोर्ड शब्दकोश टीम द्वारा भाषा विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति की मदद से चुना गया.

देश का पहला पशु युद्ध स्मारक उत्तरप्रदेश के मेरठ में बनाया जायेगा

उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित रेमाउंट एंड वेटरनरी कोर (RVC) सेंटर में ‘पशु युद्ध स्मारक’ (वार मेमोरियल फॉर एनीमल) बनाया जायेगा. यह स्मारक सेवा जानवरों के लिए समर्पित है. यह देश का पहला पशु युद्ध स्मारक होगा. यह स्मारक उन पशुओं के योगदान को समर्पित होगा, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान और कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सेना की मदद की थी.

स्मारक में कुत्ते, 350 हैंडलर, कुछ घोड़ों और खच्चरों के नाम व सेवा नंबर अंकित किए जाएंगे. ये नंबर याद रखने का टोकन होगा और RVC सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक होगा. कुत्ते का सर्वोच्च सम्मान मारणोपरांत प्रेषण में उल्लेख होना है. वहीं, डॉग हैंडलर द्वारा जीता गया सर्वोच्च पुरस्कार शौर्य चक्र है, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा शौर्य वीरता पुरस्कार है.

मानसी कुत्तों के लिए सेना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

मानसी नामक लैब्राडोर को वर्ष 2016 में कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में उसकी भूमिका को कुत्तों के लिए सेना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था. मानसी याद किए जाने वाले जानवरों की सूची में सबसे ऊपर है.

सेना द्वारा उपयोग किये जाने वाले कुत्तों की मुख्य प्रजाति

लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड और बेल्जियन शेफर्ड (मलिंसिन) सेना के कैनाइन कार्य बल के मुख्य आधार हैं. RVC ने कुछ मुधोल हाउंड्स (कर्नाटक से एक स्वदेशी कुत्ते की नस्ल) को विस्फोटक पहचान के लिए परीक्षण के आधार पर पेश किया है.

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का तीसरा संस्करण तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जनवरी को छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा-2020’ में हिस्सा लिया. यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का तीसरा संस्करण था, जिसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था. इस कार्यक्रम में करीब दो हजार छात्र और शिक्षक शामिल हुए. पहली बार देश के विभिन्न स्कूलों के 50 दिव्यांग छात्र भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

पहली बार इस कार्यक्रम का संचालन छात्रों द्वारा किया गया. केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन के चार छात्र इस वर्ष कार्यक्रम के सूत्रधार थे, जिनका चयन पिछले वर्ष आयोजित ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान किया गया था.

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों, अध्‍यापकों और अभिभावकों से बातचीत की. उन्होंने छात्रों के साथ संवाद कर परीक्षा के समय होने वाले तनाव को दूर करने बहुमूल्‍य सूझाव दिए. प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से ‘परीक्षा पे चर्चा–एग्‍ज़ाम वॉरियर’ पुस्‍तक पढ़ने को कहा, जिससे उन्‍हें सभी सवालों का हल ढूंढने में मदद मिलेगी.

भारत की मालावथ पूर्णा ने अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर कीर्तिमान बनाया

भारत की मालावथ पूर्णा ने अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘विन्सन मासिफ’ (4,987 मीटर) को 18 साल की उम्र में ही फतह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वह ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बन गई हैं.

पूर्णा दुनिया की पहली और सबसे कम उम्र की आदिवासी महिला बन गई, जिसने छह महाद्वीपों की छह सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर कदम रखा है. पूर्णा ने इससे पहले महज 13 साल की उम्र में विश्व की सर्वोच्च शिखर श्रेणी माउंट एवरेस्ट पर फतह की थी.

पूर्णा ने अब तक कई बड़े-बड़े पर्वतों की चोटियों को फतह किया है. इसमें एवरेस्ट (एशिया, वर्ष 2014), माउंट किलिमंजारो (अफ्रीका, 2016), माउंट एल्ब्रस (यूरोप, 2017), माउंट अकोंकागुआ (दक्षिण अमेरिका, 2019) माउंट कारस्टेंसज (ओशिनिया क्षेत्र, 2019) और माउंट विंसन मासिफ (अंटार्कटिका, 2019) हैं.

30 दिसम्बर 2019: नेता जी सुभाषचंद्र बोस के पहले ध्वजारोहण की 76वीं वर्षगांठ

30 दिसम्बर 2019 को नेता जी सुभाषचंद्र बोस के पहले ध्वजारोहण की 76वीं वर्षगांठ पर अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्टब्लेयर में एक समारोह आयोजित किया गया. समारोह में उप-राज्यपाल एडमिरल डीके जोशी और स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे ने ध्वजारोहण किया.

सुभाषचंद्र बोस के पहले ध्वजारोहण की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 150 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. अंडमान निकोबार की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार के 3 द्वीपों के नाम बदलने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ‘रॉस द्वीप’ का नाम बदल कर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप’, ‘नील द्वीप’ को ‘शहीद द्वीप’ और ‘हैवलॉक द्वीप’ को ‘स्वराज द्वीप’ कर दिया था.

29 दिसंबर, 1943 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्टब्लेयर आए थे और 30 दिसंबर को ऐतिहासिक जिमखाना मैदान में उन्होंने प्रथम भारतीय तिरंगा फहराया था. उस समय इन द्वीपों में जापानी हुकूमत थी.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह की संयोजन समिति की दूसरी बैठक नई दिल्ली में हुई

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह की संयोजन समिति की दूसरी बैठक (2nd Meeting of National Committee for Commemoration of 150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) 19 दिसम्बर को नई दिल्ली में हुई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस बैठक की अध्यक्षता की. भारत की यात्रा पर आये पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने भी इस बैठक में भाग लिया.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि महात्मा गांधी के प्रति पूरे विश्व में आदर और श्रद्धा का भाव है, क्योंकि दुनिया समझ रही है कि शांति, समानता और अहिंसा का उनका दृष्टिकोण आज भी अधिक प्रासंगिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के विचार और दर्शन को जीवन में उतारने की आवश्यकता की बात कही.

पुर्तगाल ने गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने महात्मा गांधी के आदर्शों को शाश्वत बनाए रखने के लिए उनके विचारों और उद्धरणों से प्रेरित गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की है. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाएगा. पहले वर्ष का पुरस्कार ‘पशु कल्याण’ के लिए समर्पित होगा.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह की संयोजन समिति: एक दृष्टि

  • सरकार राष्‍ट्रपिता के संदेश को प्रचारित करने के लिए उनकी 150वीं जयंती राष्‍ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्‍तर पर मना रही है. इस कार्य के लिए राष्‍ट्रपति की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रीय समति गठित की गई है. समिति के अन्‍य सदस्‍यों में उप-राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, गांधीवादी चिंतक और जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों से जुड़े महत्‍वपूर्ण व्‍यक्ति शामिल हैं. इस समिति में संयुक्‍त राष्‍ट्र के पूर्व महासचिव बान-की-मून समेत नौ अन्तर्राष्ट्रीय सदस्‍य भी हैं.
  • मई 2018 में हुई समिति की पहली बैठक में गांधीजी की 150वीं जयंती के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में एक कार्यकारी समिति गठित करने का निर्णय लिया गया था. श्री मोदी ने समारोह को सरकारी आयोजनों से आगे ले जाकर एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया था.
  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश के 150 प्रमुख विश्वविद्यालय 150 विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर गांधी जी पर सम्मेलनों का आयोजन करेंगे.

नीता अंबानी मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की ट्रस्टी बनने वाली पहली भारतीय बनीं

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को न्यूयॉर्क स्थित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के ट्रस्ट में चुना गया है. वह इस म्यूजियम में ट्रस्टी बनने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. नीता अंबानी के ट्रस्टी बनने की घोषणा म्यूजियम के चेयरमैन डैनियल ब्रोडस्की ने 12 नवम्बर को की.

इंडियन आर्ट और कल्चर को संरक्षित व प्रोत्साहित करने की नीता अंबानी की प्रतिबद्धता के कारण नीता अंबानी को चुना गया है.

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी सोसाइटी का पुनर्गठन किया गया

भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय ने 5 नवम्बर को नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी (NMML) सोसाइटी का पुनर्गठन किया. इस पुनर्गठन में भाजपा नेता अनिर्बन गांगुली, गीतकार प्रसून जोशी और पत्रकार रजत शर्मा को नया सदस्य बनाया गया है. पुनर्गठन में NMML में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्ण सिंह और जयराम रमेश की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है.

केंद्र सरकार ने समाज के एसोसिएशन और नियमों और विनियमों के ज्ञापन के नियम तीन के तहत NMML सोसायटी का पुनर्गठन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सोसाइटी के अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके उपाध्यक्ष हैं.

NMML को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद में बनाया गया था. यह जवाहरलाल नेहरू के जीवन और कार्य से संबंधित व्यक्तिगत कागजात और अन्य ऐतिहासिक सामग्रियों को संरक्षित करने के लिए स्थापित किया गया था.

भारत ने स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए मिशन इनोवेशन की शुरुआत की

भारत ने बढ़ती ऊर्जा जरुरतो, जलवायु परिवर्तन और दुनियाभर में बढ़ते प्रदुषण के खतरे को देखते हुए स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए मिशन इनोवेशन (Mission Innovation) की शुरुआत की है. इस मिशन में भारत के साथ चौबीस देश भी जुड़े हुए है.

मिशन इनोवेशन के लिए आठ क्षेत्रों की पहचान की गई है. इन आठ क्षेत्रो में क्या-क्या प्रगति हुई है इसको लेकर नई दिल्ली में 4 से 6 नवम्बर को एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में चौबीस देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है.

चर्चा में: कश्मीर स्थित भारतीय सेना द्वारा की गई पहल ‘ऑपरेशन मां’

कश्मीर स्थित भारतीय सेना द्वारा की गई पहल ‘ऑपरेशन मां’ हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस पहल के कारण वर्ष 2019 में 50 कश्मीरी युवक आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं.

‘ऑपरेशन मां’ भारतीय सेना के 15वीं कोर (चिनार कोर) द्वारा की गई पहल है. इस पहल में लापता युवकों को खोजने और उनके परिजन तक पहुंचाने के काम को अंजाम दिया गया. कोर ने घाटी और नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

UNESCO ने मुंबई और हैदराबाद को UCCN में शामिल किया

संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने मुंबई और हैदराबाद को ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क’ (UCCN) में शामिल किया है. मुंबई को फिल्मों के लिए सृजनात्मक शहर और हैदराबाद को पाककला के लिए रचनात्मक शहर के रूप में UCCN के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

इस घोषणा के साथ मुंबई और हैदराबाद अब वाराणसी, चेन्नई और जयपुर की श्रेणी में आ गया है. इससे पहले यूनेस्को 2015 में वाराणसी को और 2017 में चेन्नई को संगीत के लिए रचनात्मक शहर के रूप में नामित कर चुका है. इसके अलावा यूनेस्को ने जयपुर को लोक एवं शिल्पकला का शहर घोषित किया है.

UCCN का गठन 2004 में हुआ था और इसमें उन शहरों के नाम शामिल हैं जो अपने-अपने देशों में सांस्कृतिक गतिविधियों के सक्रिय केंद्र हैं. वर्तमान में UCCN में कुल 246 शहरों के नाम शामिल हैं.