UNESCO ने मुंबई और हैदराबाद को UCCN में शामिल किया

संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने मुंबई और हैदराबाद को ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क’ (UCCN) में शामिल किया है. मुंबई को फिल्मों के लिए सृजनात्मक शहर और हैदराबाद को पाककला के लिए रचनात्मक शहर के रूप में UCCN के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

इस घोषणा के साथ मुंबई और हैदराबाद अब वाराणसी, चेन्नई और जयपुर की श्रेणी में आ गया है. इससे पहले यूनेस्को 2015 में वाराणसी को और 2017 में चेन्नई को संगीत के लिए रचनात्मक शहर के रूप में नामित कर चुका है. इसके अलावा यूनेस्को ने जयपुर को लोक एवं शिल्पकला का शहर घोषित किया है.

UCCN का गठन 2004 में हुआ था और इसमें उन शहरों के नाम शामिल हैं जो अपने-अपने देशों में सांस्कृतिक गतिविधियों के सक्रिय केंद्र हैं. वर्तमान में UCCN में कुल 246 शहरों के नाम शामिल हैं.