राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्लोवाकिया की यात्रा

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 से 10 अप्रैल 2025 तक पुर्तगाल और स्लोवाकिया की आधिकारिक यात्रा पर थीं. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में वे 9-10 अप्रैल को स्लोवाकिया में थी. राष्ट्रपति मुर्मु स्लोवाकिया के राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी के निमंत्रण पर वहाँ गईं थीं.
  • भारतीय राष्ट्रपति की 29 वर्षों में स्लोवाकिया की यह पहली यात्रा थी. राष्ट्रपति मुर्मू से पहले राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने अक्टूबर 1996 में स्लोवाकिया का दौरा किया था.
  • राष्‍ट्रपति मुर्मु ने स्लोवाकिया के ब्रातिस्लावा में विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित स्लोवाकिया-भारत व्यापार मंच को संबोधित किया.
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को स्लोवाकिया के नित्रा में कॉन्स्टेंटाइन द फिलॉसफर विश्वविद्यालय ने मानद डिग्री ‘ऑनोरिस कौसा’ (Honoris Causa) (डॉक्टरेट की मानद उपाधि) प्रदान की.
  • उन्होंने स्लोवाकिया के नित्रा में टाटा के स्वामित्व वाले जगुआर लैंड रोवर असेंबली प्लांट का भी दौरा किया.
  • राष्ट्रपति मुर्मु ने स्‍लोवाकिया में राष्‍ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं और साझा वैश्विक तथा क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की.
  • इस यात्रा के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और राजनयिकों के प्रशिक्षण में सहयोग पर दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गया.
  • स्लोवाकियाई राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास के लिए अपने देश के पूर्ण समर्थन की घोषणा की.

स्लोवाकिया: एक दृष्टि

  • स्लोवाकिया मध्य यूरोप में एक भूमि से घिरा हुआ यूरोपीय संघ का सदस्य देश है. 1918 में इसने चेक गणराज्य के साथ मिलकर चेकोस्लोवाकिया नामक देश का गठन किया था.
  • 1 जनवरी 1993 को चेकोस्लोवाकिया को भंग कर दिया गया और दो स्वतंत्र देश, चेक गणराज्य और स्लोवाकिया बना.