डेली कर्रेंट अफेयर्स
16-18 मई 2025
NSO ने पहली बार मासिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) रिपोर्ट जारी की
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 15 मई 2025 को पहली बार मासिक आधार पर श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) रिपोर्ट जारी की थी.
आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS): एक दृष्टि
- PLFS (Periodic Labour Force Survey) रिपोर्ट, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी किया जाता है. NSO, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आता है.
- पहले PLFS रिपोर्ट को त्रैमासिक और वार्षिक रूप से जारी किया जाता था. अब इसे मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक रूप से जारी किए जाने का निर्णय लिया गया है.
- PLFS के तिमाही परिणाम अब ग्रामीण, शहरी तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए संयुक्त रूप से जारी किए जाएंगे.
- PLFS रिपोर्ट में तीन प्रमुख रोजगार और बेरोजगारी संकेतकों – श्रम बल भागीदारी दर, श्रमिक जनसंख्या अनुपात और वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (CWS) में अखिल भारतीय स्तर पर बेरोजगारी दर- का अनुमान लगाया जाता है.
- सरकार रोजगार और श्रम कल्याण के बारे में नीतियां बनाने के लिए PLFS रिपोर्ट में रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़ों का उपयोग करती है.
अप्रैल 2025 PLFS रिपोर्ट
- अप्रैल 2025 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के बीच वर्तमान साप्ताहिक स्थिति में श्रम बल भागीदारी दर 55.6% थी.
- 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए, यह ग्रामीण क्षेत्रों में 58.0% और शहरी क्षेत्रों में 50.7% थी.
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों के लिए, दरें क्रमशः 79.0% और 75.3% थीं. ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं के लिए, यह 38.2% थी.
- 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी 5.1% थी. पुरुषों की बेरोज़गारी दर 5.2% थी, जबकि महिलाओं की बेरोज़गारी दर 5.0% थी.
- सर्वेक्षण किए गए लोगों की कुल संख्या 3,80,838 थी, जिनमें से 2,17,483 ग्रामीण क्षेत्रों में और 1,63,355 शहरी क्षेत्रों में थे.
परिभाषा
- श्रम बल भागीदारी दर (LFPR): यह जनसंख्या का वह प्रतिशत है जो श्रम बल में है (अर्थात्, काम कर रहे हैं, काम की तलाश कर रहे हैं, या काम के लिए उपलब्ध हैं).
- श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR): इसे जनसंख्या में कार्यरत व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है.
- बेरोजगारी दर (UR): इसे श्रम बल में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है.
समुद्री प्लास्टिक कूड़े को हरित हाइड्रोजन में परिवर्तित करने के लिए शोध
- भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने समुद्र/महासागरों में प्लास्टिक के कचरे को हरित हाइड्रोजन में परिवर्तित करने के लिए दो शोध परियोजनाएं शुरू की हैं. ये पहल भारत यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद के तहत शुरू की गई है.
- दोनों परियोजनाओं में भारत और यूरोपीय संघ द्वारा संयुक्त रूप से कुल निवेश 391 करोड़ रुपये या 41 मिलियन यूरो होगा.
- परियोजना को वित्तपोषण भारत के केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और यूरोपीय संघ का होराइजन यूरोप संयुक्त रूप से करेगा.
- इस परियोजना का उद्देश्य समुद्र/महासागर में माइक्रोप्लास्टिक, भारी धातुओं और लगातार कार्बनिक प्रदूषकों सहित विभिन्न प्रदूषकों का समाधान विकसित करना है.
- यह शोध भारत के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन और यूरोपीय संघ की हाइड्रोजन रणनीति के उद्देश्यों के अनुरूप होगा.
सातवें खेलो इंडिया युवा खेलों का समापन: महाराष्ट्र पदक तालिका में शीर्ष पर
- खेलो इंडिया युवा गेम्स के 7वें संस्करण का आयोजन बिहार में 4 से 15 मई 2025 तक किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया था.
- यह पहली बार था जब बिहार में इन खेलों का आयोजन किया गया था. हालाँकि तीन खेल प्रतियोगिताएँ नई दिल्ली में भी आयोजित किए गए थे.
- तीन स्पर्धाएँ- जिमनास्टिक, शूटिंग और साइकिलिंग नई दिल्ली में आयोजित किए गए थे. अन्य सभी स्पर्धाएँ बिहार (पटना, राजगीर, बेगूसराय, गया और भागलपुर) में आयोजित किया गए.
- इन खेलों का लोगो- ‘खेल के रंग बिहार के संग’ और शुभंकर – ‘गजसिम्हा’ (हाथी और शेर का संयोजन) था.
- महाराष्ट्र ने 58 स्वर्ण, 47 रजत और 53 कांस्य सहित कुल 158 पदक जीते और पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.
- हरियाणा 39 स्वर्ण, 27 रजत और 51 कांस्य सहित कुल 117 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. 24 स्वर्ण, 12 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 60 पदकों के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा.
- पदक तालिका में महाराष्ट्र पाँच बार 2019, 2020, 2023, 2024 और 2025 में शीर्ष पर रहा है. 2018 और 2022 में उप-विजेता रहा था. 2018 और 2022 में हरियाणा ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था.
- मेजबान बिहार ने ऐतिहासिक 7 स्वर्ण, 11 रजत और 18 कांस्य सहित कुल 36 पदक जीते. वह पदक तालिका में 15वें स्थान पर रहा.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
भारत ने तुर्किए के सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सेवाएं रद्द की
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का पक्ष लेने पर भारत ने तुर्किए के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है. राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुर्किए के सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. सेलेबी एविएशन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और गोवा सहित नौ शहरों के हवाई अड्डों पर यात्री सुरक्षा, उड़ान संचालन, कार्गो और डाक सेवाओं के साथ-साथ वेयरहाउस सेवाओं का प्रबंधन प्रदान करती है.
भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है
संयुक्त राष्ट्र की विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना (WESP) की छमाही रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्तीय वर्ष में 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है.
भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में उपविजेता रहे
संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में आयोजित एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन उपविजेता रहे. उन्होंने अंतिम दौर में ईरान के बर्दिया दानेश्वर को हराया. हालांकि, सरीन को कमतर टाई-ब्रेक स्कोर के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा, दोनों खिलाड़ियों ने नौ राउंड में बराबर सात अंक हासिल किए.
16 मई 2025 को सिक्किम ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया
सिक्किम स्थापना दिवस पर राजधानी गंगटोक में कई कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं. राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आधिकारिक संदेशों में सिक्किम के उल्लेखनीय परिवर्तन की प्रशंसा की और समृद्ध भविष्य के लिए एकता, सांस्कृतिक गौरव और सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.96 खरब डॉलर पर पहुंचा
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9 मई को समाप्त हुए सप्ताह में 4.55 अरब डॉलर बढ़कर 6.96 खरब डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के अनुसार, पिछले सप्ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.83 खरब डॉलर से अधिक हो गईं. स्वर्ण भंडार भी 86.33 अरब डॉलर तक पहुंच गया.
आर. प्रज्ञानानंद ने सुपरवेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट जीता
रोमानिया के बुखारेस्ट में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने सुपरवेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट जीत लिया है. प्रज्ञानानंद ने अलीरेखा फिराजा और मैक्सिम वचियेर लाग्रेट के साथ टाईब्रेक के बाद जीत हासिल की.
नीरज चोपड़ा को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद पद पर पदोन्नत किया गया
भारतीय सेना ने 2020 टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद पद पर पदोन्नत किया है. नीरज चोपड़ा को 2017 में भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में ‘नायब सूबेदार’ के पद पर नियुक्त किया गया था. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतें के बाद उन्हें 2022 में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया.
एलआर श्रीहरि भारत के 86वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने
तमिलनाडु के एलआर श्रीहरि 86वें भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. उन्होंने एशियाई व्यक्तिगत पुरुष शतरंज चैंपियनशिप 2025 में यह उपलब्धि प्राप्त की. इस चैंपियनशिप का आयोजन 6-15 मई 2025 तक अल-ऐन, संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था. एल आर श्रीहरि से पहले, तमिलनाडु केपी श्यामनिखिल भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर थे.
पापुआ न्यू गिनी में पोलियो के नए मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने पापुआ न्यू गिनी में पोलियो के प्रकोप की घोषणा की है. यहाँ हाल ही में दो बच्चों में पोलियो वायरस से संक्रमित पाए गए थे. देश में आखिरी बार पोलियो के मामले 2018 में दर्ज दर्ज किए गए थे. डबल्यूएचओ ने देश में सार्वभौमिक पोलियो टीकाकरण कवरेज का आह्वान किया है. डबल्यूएचओ को डर है कि यह वायरस दुनिया के अन्य हिस्सों में फैल सकता है.