विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की आधिकारिक यात्रा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 19 से 24 मई 2025 तक तीन यूरोपीय देशों नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर थे.

नीदरलैंड

  • इस यात्रा के पहले चरण में उन्होंने 19 और 20 मई को नीदरलैंड का दौरा किया. नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात की. विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
  • नीदरलैंड भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है. 2024-25 में, नीदरलैंड को भारत का निर्यात $22.76 बिलियन और कुल आयात लगभग $5 बिलियन था.
  • 2023-24 में, नीदरलैंड दुनिया भर में भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार और इसका सबसे बड़ा यूरोपीय बाजार था.

डेनमार्क

  • नीदरलैंड के बाद डॉ. जयशंकर 20 और 21 मई 2025 को डेनमार्क की यात्रा पर थे. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करने के लिए डेनमार्क के प्रति आभार भी व्यक्त किया.
  • उन्होंने डेनमार्क की प्रधानमंत्री सुश्री मेटे फ्रेडरिकसेन से मुलाकात की. उन्होंने विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन के साथ द्विपक्षीय द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की.

जर्मनी

  • यात्रा के अंतिम चरण में, 22-24 मई को डॉ. जयशंकर जर्मनी गए. उनका जर्मनी दौरा ऐसे समय हुआ जब दोनों देश रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. 2020 में, भारत और जर्मनी ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया था.
  • उन्होंने नवनिर्वाचित जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जर्मन सरकार के समर्थन के लिए भारत की सराहना व्यक्त की.
  • चांसलर मर्ज़ ने विविध क्षेत्रों में बहुआयामी भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने का पुरजोर समर्थन किया.
  • उन्होंने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में, यूरोप में भारत के राजदूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता की.