प्रधानमंत्री ने दाहोद लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का लोकार्पण किया

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 26-27 मई को गुजरात के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राज्य में 82 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
  • प्रधानमंत्री ने दाहोद में दाहोद लोकोमोटिव विनिर्माण संयत्र का लोकार्पण किया और विद्युत रेल इंजन को रवाना किया.
  • दाहोद में बीस हजार करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किये गए लोकोमोटिव विनिर्माण प्लांट में अगले 10 वर्षों में 1,200 इंजन का उत्पादन करने की योजना है.
  • 4,600 टन के माल परिवहन की क्षमता वाले इस इंजनों में पहली बार, इंजन एयर कंडीशनिंग, चालक के लिए शौचालय और और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक उन्नत कवर सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
  • मेक इन इंडिया के तहत दाहोद इस कारखाने में वर्तमान में चार इंजन बन रहे हैं, जिसमें से सभी पर ‘मैन्‍युफेक्‍चर इन दाहोद’ का लेबल होगा.
  • वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मेक इन इंडिया एंड मेक फॉर द वर्ल्ड विजन को बढ़ावा देने हेतु इस योजना की आधारशिला रखी थी.