डेली कर्रेंट अफेयर्स
22-24 मई 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

पाकिस्तान-समर्थित आतंकवाद को उजागर करने के लिए कूटनीतिक अभियान

  • पाकिस्तान-समर्थित आतंकवाद को उजागर करने और ऑपरेशन सिंदूर पर विश्व समुदाय को विश्वास में लेने के लिए सघन कूटनीतिक अभियान शुरु किया है.
  • भारत के सफल आतंकरोधी अभियान के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जानकारी देने के लिए भारत ने 7 बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल गठित किए गए हैं. ये सात संसदीय समूह 32 देशों का दौरा करेंगे.

7 बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल

  1. भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्‍व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें गुलाम नबी आज़ाद, निशिकांत दुबे और असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं, अल्जीरिया, बहरीन, सऊदी अरब और कुवैत का दौरा करेंगे.
  2. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें डॉ अमर सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर शामिल हैं, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, इटली, डेनमार्क और यूरोपीय संघ का दौरा करेगा.
  3. जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय कुमार झा का प्रतिनिधिमंडल जिसमें यूसुफ पठान, जॉन ब्रिटास और सलमान खुर्शीद शामिल हैं, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और सिंगापुर का दौरा करेगा.
  4. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें बांसुरी स्वराज, सस्मित पात्रा, ईटी मोहम्मद बशीर और एसएस अहलूवालिया शामिल हैं, लाइबेरिया, सिएरा लियोन, कांगो और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेगा.
  5. कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जिसमें सरफराज अहमद, शांभवी, जीएम हरीश बालयोगी और मुरली देवड़ा शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल पनामा, गुयाना, कोलंबिया और संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करेगा.
  6. डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी जिसमें मियां अल्ताफ अहमद, राजीव राय और प्रेम चंद गुप्ता शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल लातविया, रूस, स्पेन, स्लोवेनिया और ग्रीस का दौरा करेगा.
  7. सुप्रिया सुले एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और अनुराग सिंह ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी शामिल हैं, इथियोपिया, कतर, मिस्र और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में ट्रेकोमा के उन्मूलन की मान्यता दी

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रैकोमा के उन्मूलन का प्रशस्ति पत्र औपचारिक रूप से प्रदान किया है.
  • WHO ने 8 अक्तूबर 2024 को म्यांमार और नेपाल के साथ भारत को ट्रैकोमा मुक्त देश घोषित किया था.
  • 20 मई 2025 को जिनेवा में WHO की 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में भारत को यह प्रशस्ति पत्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक आराधना पटनायक को दिया गया.

ट्रेकोमा क्या है?

  • ट्रेकोमा एक अति-संक्रामक नेत्र रोग है. यह क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस नामक जीवाणु के संक्रमण के कारण होता है. ट्रेकोमा वैश्विक स्तर पर अंधेपन के प्रमुख कारणों में से एक है.
  • ट्रेकोमा संक्रमणों के कारण आंखों में पलकों के अंदर निशान बन जाते हैं और पलकें अंदर की ओर मुड़ जाती हैं और कॉर्निया को नुकसान होता है.
  • यह 44 से ज़्यादा देशों में सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है. यह बीमारी भूमध्य रेखा के पास शुष्क, बंजर भूमि में पनपती है.
  • शुरुआती स्टेज के ट्रैकोमा का इलाज ऐंटीबायोटिक दवाओं से किया जा सकता है. त्राकोमा से होने वाली अंधता अपरिवर्तनीय होती है.

19 देशों ने ट्रेकोमा को सफलतापूर्वक समाप्त किया

WHO के अनुसार, 19 देशों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया है. ये देश हैं: बेनिन, कंबोडिया, चीन, पाकिस्तान, गाम्बिया, घाना, म्यांमार, ईरान, इराक, लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, मैक्सिको, मोरक्को, मलावी, नेपाल, ओमान, माली, सऊदी अरब, टोगो और वानुअतु.

मिजोरम को भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया

  • मिजोरम, पूर्ण साक्षरता हासिल करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. मिजोरम के मुख्‍यमंत्री लालदुहोमा ने 20 मई को मिजोरम को देश का पहला कार्यात्मक रूप से पूर्ण साक्षर राज्‍य घोष‍ित किया.
  • सरकार की उल्लास (ULLAS) योजना ने मिजोरम को पूर्णतः साक्षर राज्य का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
  • ULLAS योजना के तहत राज्‍य में साक्षरता दर 98.2% पहुंच गया है जो कि मिजोरम शिक्षा मंत्रालय के 95% बेंचमार्क से अधिक है.
  • किसी राज्‍य को पूर्ण साक्षर घोषित करने के लिए उसे शिक्षा मंत्रालय के तय बेंचमार्क को ही पार करना होता है.
  • मिजोरम से पहले 24 जून 2024 को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भारत में पूर्ण कार्यशील साक्षरता दर्जा हासिल करने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश बना था.

साक्षरता क्या है?

साक्षरता का अर्थ है पढ़ने, लिखने और सुनने की क्षमता, जो हमें प्रभावी ढंग से संवाद करने और दुनिया को समझने में मदद करती है.

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के अनुसार कोई व्यक्ति कार्यात्मक रूप से साक्षर है यदि:

  1. वह पढ़, लिख और सरल गणित कर सकता है.
  2. अपने अभाव के कारणों से अवगत है और विकास की प्रक्रिया में भाग लेकर अपनी स्थिति में सुधार लाने की क्षमता रखता है.
  3. आर्थिक स्थिति और अपने कल्याण में सुधार करने के लिए कौशल प्राप्त करता है.
  4. राष्ट्रीय एकीकरण, महिलाओं की समानता, पर्यावरण संरक्षण और छोटे परिवार के मानदंडों का पालन जैसे मूल्यों को आत्मसात करता है.

उल्लास (ULLAS) योजना क्या है?

  • ULLAS, Understanding of Lifelong Learning for All in Society का संक्षिप्त रूप है. भारत सरकार ने 2022 में उल्लास शुरू किया था. योजना के लिए कुल परिव्यय 1037.90 करोड़ रुपये है.
  • इस कार्यक्रम को सामुदायिक भागीदारी और स्वैच्छिक भागीदारी के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है.
  • इसका लक्ष्य 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के वयस्क हैं, जिन्होंने औपचारिक स्कूली शिक्षा नहीं ली है.

इसके पाँच घटक हैं:

  1. मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता,
  2. बुनियादी शिक्षा,
  3. महत्वपूर्ण जीवन कौशल,
  4. व्यावसायिक कौशल और
  5. सतत शिक्षा.

बानू मुस्ताक की हार्ट लैंप को 2025 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला

  • बानू मुश्ताक द्वारा लिखित लघु कहानी संग्रह ‘हार्ट लैंप’ को 2025 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (Booker International Prize) मिला है.
  • बानू मुश्ताक ने अपनी लघु कहानी संग्रह हार्ट लैंप को मूल रूप से कन्नड़ में ‘हृदय दीपा’ नाम से लिखा है. हृदय दीपा का अंग्रेज़ी में अनुवाद दीपा भास्ती ने ‘हार्ट लैंप’ नाम से किया है. दीपा भास्थी अंतर्राष्ट्रीय बुकर जीतने वाली पहली भारतीय अनुवादक भी हैं.
  • बानू मुश्ताक और दीपा भास्थी को इंग्लैंड के लंदन में एक समारोह में £50,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई. बानू मुशराक और दीपा भास्थी दोनों पुरस्कार राशि को समान रूप से साझा करेंगी.
  • हार्ट लैंप, अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली कन्नड़ कृति बन गई है. यह भारतीय क्षेत्रीय साहित्य के लिये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
  • हार्ट लैंप में पितृसत्ता के अधीन महिलाओं के संघर्ष को चित्रित करने वाली कहानियाँ हैं, जो बंदया साहित्य आंदोलन की प्रतिध्वनि हैं और लैंगिक भेदभाव पर प्रकाश डालती हैं.
  • बंदया आंदोलन (Bandaya Movement) कन्नड़ साहित्य का एक प्रगतिशील साहित्यिक आंदोलन था. इसकी शुरुआत 1974 में डीआर नागराज और शूद्र श्रीनिवास ने की थी.
  • गीतांजलि श्री के बाद बानू मुश्ताक अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं.

पढ़ें पूरा आलेख…»

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

प्रधानमंत्री ने बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 22 मई को राजस्‍थान के बीकानेर में, 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया. इनमें रेल, सड़क मार्ग, बिजली, जल और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ने 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को बीकानेर में आयोजित एक समारोह में भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित 18 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 103 रेलवे स्टेशनों का आभासी रूप से  उद्घाटन किया. इन स्टेशनों को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है.

नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन

नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 23-24 मई को पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन 2025 आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. सम्मेलन का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को बढावा देना, वैश्विक और घरेलू निवेश को आकर्षित करना है. इसका आयोजन केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा किया गया.

फिच रेटिंग्स ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया

वैश्विक एजेंसी फिच रेटिंग्स ने अगले पांच वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत से बड़ाकर 6.4 प्रतिशत रहने का संशोधित अनुमान व्यक्त किया है. एजेंसी ने चीन के विकास अनुमान 4.6 प्रतिशत से घटाकर 4.3 प्रतिशत कर दिया है. आईएमएफ़ द्वारा हाल ही में जारी की रिपोर्ट के अनुसार भी भारत अगले दो वर्ष में 6 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि वाला एकमात्र देश होगा.

अमरीका और ईरान के बीच रोम में पांचवे दौर की अप्रत्‍यक्ष वार्ता

अमरीका और ईरान के बीच 23 मई को इटली की राजधानी रोम में पांचवे दौर की अप्रत्‍यक्ष वार्ता होगी. दोनों देशों के बीच अप्रैल से अब तक चार दौर की वार्ता हो चुकी है. यह वार्ता ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी गतिरोध और अमरीकी प्रतिबंध हटाने के लिए हो रही है. वार्ता ओमान द्वारा कराई जा रही है.

विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन नीदरलैंड में आयोजित किया गया

विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2025 नीदरलैंड के रॉटरडैम में 20 से 22 मई 2025 तक आयोजित किया गया. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय वार्षिक विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन में भाग लेता है और मंत्रालय के सचिव शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं.

चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र में मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 किया

सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, भारत के चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र में मतदाताओं की अधिकतम संख्या को वर्तमान 1500 से घटाकर 1200 कर दिया है.