सातवें खेलो इंडिया युवा खेलों का समापन: महाराष्ट्र पदक तालिका में शीर्ष पर

  • खेलो इंडिया युवा गेम्स के 7वें संस्करण का आयोजन बिहार में 4 से 15 मई 2025 तक किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया था.
  • यह पहली बार था जब बिहार में इन खेलों का आयोजन किया गया था. हालाँकि तीन खेल प्रतियोगिताएँ नई दिल्ली में भी आयोजित किए गए थे.
  • तीन स्पर्धाएँ- जिमनास्टिक, शूटिंग और साइकिलिंग नई दिल्ली में आयोजित किए गए थे. अन्य सभी स्पर्धाएँ बिहार (पटना, राजगीर, बेगूसराय, गया और भागलपुर) में आयोजित किया गए.
  • इन खेलों का लोगो- ‘खेल के रंग बिहार के संग’ और शुभंकर – ‘गजसिम्हा’ (हाथी और शेर का संयोजन) था.
  • महाराष्ट्र ने 58 स्वर्ण, 47 रजत और 53 कांस्य सहित कुल 158 पदक जीते और पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.
  • हरियाणा 39 स्वर्ण, 27 रजत और 51 कांस्य सहित कुल 117 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. 24 स्वर्ण, 12 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 60 पदकों के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा.
  • पदक तालिका में महाराष्ट्र पाँच बार 2019, 2020, 2023, 2024 और 2025 में शीर्ष पर रहा है. 2018 और 2022 में उप-विजेता रहा था. 2018 और 2022 में हरियाणा ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था.
  • मेजबान बिहार ने ऐतिहासिक 7 स्वर्ण, 11 रजत और 18 कांस्य सहित कुल 36 पदक जीते. वह पदक तालिका में 15वें स्थान पर रहा.