डेली कर्रेंट अफेयर्स
10-12 मई 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

भारतीय सशस्‍त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, दोनों देशों में बीच सैन्य कार्रवाई

  • भारतीय सशस्‍त्र बलों ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. यह अभियान हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया है.
  • पहलगाम हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. रेजिस्टेंस फ्रंट पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है.
  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर स्थित कई आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया गया. इन ठिकानों से ही भारत के विरूद्ध आतंकी हमले की योजना बनाई गई थी.
  • आतंकवाद के विरुद्ध  भारतीय कार्यवाही के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए जिसे भारतीय डिफेन्स सिस्टम से हवा में ही निरस्त कर दिया. इसके जवाब में भारतीय हमलों से पाकिस्तान के कई एयर बेस को व्यापक क्षति पहुंची.
  • 10 मई को पाकिस्तान के सैन्य ऑपरेशन्‍स महानिदेशक ने युद्ध विराम का आह्वान किया जिसके बाद चर्चा हुई और गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर सहमति बनी.

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर 6 मई 2025 को सहमति बन गई. इस समझौते में अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं से टैरिफ़ हटाने का प्रावधान है. इससे पहले भारत ने यूएई, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के साथ भी व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

भारत और ब्रिटेन FTA: मुख्य बिन्दु

  • इस समझौते से भारत में आर्थिक गतिविधियों को दम मिलेगा और भारतीय बिज़नेस और छोटे-मझौले उद्योगों के लिए नए अवसर खुलेंगे. भारत के वस्त्र उद्योग को भारी राहत मिलने की उम्मीद है.
  • इस समझौते इससे ब्रिटेन की कंपनियों के लिए भारत को व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों का निर्यात करना आसान हो जाएगा और भारत के कपड़ों और जूतों के निर्यात पर टैरिफ़ से छूट मिलेगी.
  • भारत और ब्रिटेन के बीच 2024 में क़रीब 55 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था. ब्रिटेन की सरकार का कहना है कि इस समझौते से 2040 तक इसमें 33.42 अरब डॉलर का इजाफ़ा होगा.
  • भारत और ब्रिटेन एक दूसरे देश के बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर को समान सुविधाएं देंगे. ऐसे में ब्रिटेन की वित्तीय फर्म्स भारत में विस्तार कर सकती हैं. वहीं भारतीय वित्तीय फर्म्स भी ब्रिटेन के बाजार में दाखिल हो सकती हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक निर्यात के 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है और इस मक़सद में ब्रिटेन सबसे उच्च प्राथमिकता वाला व्यापारिक साझेदार है.

पुलित्जर पुरस्कार 2025: सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में प्रो-पब्लिका को सम्मानित किया गया

पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) 2025 के विजेताओं की घोषणा हाल ही मे की गई थी. इन पुरस्कारों की घोषणा अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय ने पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड की सिफारिशों पर की जाती है.

पुलित्जर पुरस्कार 2025 के कुछ महत्वपूर्ण श्रेणी और विजेता

  1. सार्वजनिक सेवा: प्रो-पब्लिका (ProPublica), यह कैलिफोर्निया में एक गैर-लाभकारी खोजी पत्रकारिता संस्था है. इसे अपने रिपोर्टरों, कविता सुराना, लिज़े प्रेसर, कैसंड्रा जारामिलो और स्टेसी क्रैनिट्ज़ के खोजी कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
  2. खोजी पत्रकारिता: समाचार एजेंसी रॉयटर्स के कर्मचारियों को (Staff of Reuters) उनके अमरीका में फेंटेनाइल दवाओं के प्रवेश की जांच के लिए.
  3. अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग: डेक्लन वॉल्श और द न्यूयॉर्क टाइम्स के कर्मचारियों को (Declan Walsh and the Staff of The New York Times) उनके सूडान में चल रहे संघर्ष की जांच के लिए.
  4. ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्टिंग: वाशिंगटन पोस्ट के कर्मचारियों को (Staff of The Washington Post) तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास की कवरेज के लिए सम्मानित किया गया.

पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize): एक दृष्टि

  • पुलित्जर पुरस्कार, संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है. इसकी स्थापना 1917 में हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी.
  • यह पुरस्कार पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है. यह पत्रकारिता के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है.
  • इस पुरस्कार की घोषणा प्रत्येक वर्ष कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है. यह पुरस्कार 21 श्रेणियों में प्रदान किया जाता है.
  • पुलित्जर लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार के विजेताओं को एक गोल्ड मेडल दिया जाता है और अन्य श्रेणी के पुरस्कारों में सभी को 15,000 डॉलर दिए जाते हैं.

भारत-ईरान 20वीं संयुक्त आयोग बैठक, ईरान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा

  • ईरान के विदेश मंत्री डॉ. अब्बास अराघची 7-8 मई 2025 को भारत यात्रा पर थे. दोनों देश, भारत-ईरान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर करने की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं.
  • डॉ. अराघची भारत और ईरान के बीच 20वीं संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए भारत आए थे.
  • इस यात्रा के दौरान भारत और ईरान ने दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. ये एमओयू सीमा शुल्क सहयोग और चिकित्सा उत्पाद विनियमन से संबंधित हैं.
  • 20वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक
  • 20वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक 6 नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. यह विदेश मंत्री स्तर की बैठक है.
  • भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और ईरानी विदेश मंत्री डॉ. अब्बास अराघची ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की.
  • यह बैठक 6 वर्षों के बाद आयोजित की गई थी. 19वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक 2019 में तेहरान में आयोजित की गई थी.
  • बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई और कनेक्टिविटी, व्यापार और वाणिज्य, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया गया.

नमूना पंजीकरण प्रणाली रिपोर्ट 2021 जारी: मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संकेतकों में उल्लेखनीय सुधार

भारत के महापंजीयक (RGI) ने 7 मई 2025 को नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) रिपोर्ट 2021 जारी किया था. इस रिपोर्ट में वर्ष 2019 से 2021 की अवधि को कवर किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संकेतकों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) रिपोर्ट 2021 के मुख्य बिन्दु

  • मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) 2014-16 में प्रति लाख जीवित जन्मों पर 130 से 37 अंक घटकर 2019-21 में 93 हो गया है.
  • शिशु मृत्युदर (IMR) वर्ष 2014 में प्रति 1000 जन्म पर 39 थी जो 2021 में प्रति 1000 जन्म पर घटकर 27 हो गई.
  • नवजात मृत्यु दर (NMR) 2014 में प्रति 1000 जन्म पर 26 थी जो 2021 में प्रति 1000 जन्म पर घटकर 19 आ गई.
  • इसी तरह पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर (U5MR) 2014 में प्रति 1000 जन्म पर 45 थी जो 2021 में प्रति 1000 जन्म पर घटकर 31 हो गई.
  • जन्म के समय लिंग अनुपात भी बेहतर हुआ है और यह 2014 में 899 से सुधरकर 2021 में 913 हो गया है. कुल प्रजनन दर (TFR) 2021 में 2.0 पर स्थिर है, जो 2014 में 2.3 से उल्लेखनीय सुधार है.
  • 8 राज्यों का MMR पहले ही SDG लक्ष्य (2030 तक 70 से कम या उसके बराबर) तक पहुंच चुके हैं. ये राज्य हैं- केरल (20), महाराष्ट्र (38), तेलंगाना (45), आंध्र प्रदेश (46), तमिलनाडु (49), झारखंड (51), गुजरात (53) और कर्नाटक (63).
  • 12 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पहले ही U5MR का SDG लक्ष्य (2030 तक 25 से कम) प्राप्त कर चुके हैं. इनमें केरल (8), दिल्ली (14), तमिलनाडु (14), जम्मू और कश्मीर (16), महाराष्ट्र (16), पश्चिम बंगाल (20), कर्नाटक (21), पंजाब (22), तेलंगाना (22), हिमाचल प्रदेश (23), आंध्र प्रदेश (24) और गुजरात (24) शामिल हैं.
  • 6 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पहले ही NMR का एसडीजी लक्ष्य (2030 तक 12 से कम) प्राप्त कर चुके हैं. इनमें केरल (4), दिल्ली (8), तमिलनाडु (9), महाराष्ट्र (11), जम्मू-कश्मीर (12) और हिमाचल प्रदेश (12)शामिल हैं.
  • मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भारत की प्रगति वैश्विक औसत से अधिक है. संयुक्त राष्ट्र मातृ मृत्यु दर अनुमान अंतर-एजेंसी समूह (UN-MMEIG) रिपोर्ट 2000-2023 के अनुसार, भारत की MMR में 2020 से 2023 तक 23 अंकों की कमी आई है.
  • 1990 से 2023 तक पिछले 33 वर्षों में 48 प्रतिशत की वैश्विक कमी की तुलना में भारत की MMR में अब 86 प्रतिशत की कमी आई है.

स्वास्थ्य संकेतक: एक दृष्टि

  • मातृ मृत्यु दर (MMR): प्रति 100000 जीवित जन्मे बच्चों पर माता की मृत्यु की संख्या.
  • कुल प्रजनन दर (TFR): यह एक महिला द्वारा अपने प्रजनन जीवन चक्र के दौरान पैदा किए जा सकने वाले बच्चों की औसत संख्या.
  • नवजात मृत्यु दर (NMR): किसी वर्ष में प्रति 1000 जीवित जन्मे बच्चों के जीवन के पहले 28 दिनों के दौरान होने वाली मौतों की संख्या.
  • शिशु मृत्यु दर (IMR): किसी वर्ष में प्रति 1000 जीवित जन्मे बच्चों में से एक वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु.
  • 5 वर्ष से कम आयु की मृत्यु दर (U5MR): किसी वर्ष में प्रति 1000 जीवित जन्मे बच्चों में से 5 वर्ष की आयु के बीच बच्चे की मृत्यु.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

IMF ने पाकिस्तान के लिए 1.3 करोड़ डॉलर के ऋण पर विचार किया

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) बोर्ड की 9 मई को हुई बैठक में पाकिस्तान के लिए 1 अरब डॉलर के विस्तारित ऋण कार्यक्रम की समीक्षा की गई और 1.3 करोड़ डॉलर के नए ऋण पर विचार किया गया. भारत ने इस बैठक के दौरान मतदान में भाग नहीं लिया. भारत ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से आतंकवादी गतिव‍िधियां चलाने के लिए ऋण के दुरुपयोग की संभावना पर भी चिंता व्यक्त की.

पंजाब मंत्रिमंडल ने नौ ड्रोन रोधी प्रणाली खरीदने का फ़ैसला किया

पंजाब मंत्रिमंडल ने नौ ड्रोन रोधी प्रणाली खरीदने का फ़ैसला किया है. इन्‍हें नशीली दवाइयों के अवैध व्‍यापार से संबंधित आतंकवाद पर नज़र रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ समन्वय कर राज्य के छह सीमावर्ती ज़िलों में तैनात किया जाएगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता का पहला दौर 9 मई को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि वस्तु और सेवा व्यापार, व्यापार सुविधा और आर्थिक सहयोग के पारस्परिक रूप से लाभकारी क्षेत्रों सहित समझौते के सभी क्षेत्रों में रचनात्मक वार्ता हुई.

ओमान में अमरीका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता

ओमान में अमरीका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का नया दौर 11 मई को शुरू हुआ. यह वार्ता अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प की खाड़ी देशों की यात्रा के ठीक पहले हो रही है. ओमान की मध्यस्थता में रोम में 3 मई को होने वाली चौथे दौर की वार्ता स्थगित हो गई थी.

अमरीका और चीन के बीच स्विट्जरलैंड में व्यापार वार्ता

अमरीका और चीन के बीच 10 मई को स्विट्जरलैंड में व्यापार वार्ता आयोजित की गई थी. इस वार्ता में चीन के उप-प्रधानमंत्री हे लाइफ़ेंग और अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भाग लिया. अमरीका ने अधिकांश चीनी आयात पर 145 प्रतिशत शुल्क और चीन ने जवाब में अमरीकी आयातों पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाया है. अमरीका, चीन के साथ 2.95 खरब डॉलर का व्यापार घाटा कम करना चाहता है.

रूस ने यूक्रेन के साथ 15 मई तक बातचीत शुरू करने का आह्वान किया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ बिना किसी देरी के 15 मई तक बातचीत शुरू करने का आह्वान किया है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि प्रस्तावित वार्ता तुर्कीए की राजधानी इस्तांबुल में होनी चाहिए. इसमें दोनों देश नए युद्धविराम समझौते पर सहमत हो सकते हैं. यूक्रेन ने इस प्रस्ताव पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

11 मई: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

प्रत्येक वर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1998 में इसी दिन भारत ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु बम का सफल परीक्षण किया था. यह दिन देश की प्रगति और विकास में प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है. आज के दिन देश के पहले स्वदेशी विमान हंसा-3 के प्रक्षेपण में वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और नवप्रवर्तकों के योगदान को याद किया जाता है.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की 12 मई 2025 को घोषणा की.  विराट भारत के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) खेलते रहेंगे.