वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एमआर श्रीनिवासन का निधन

  • भारत के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक डा. एमआर श्रीनिवासन का 20 मई को को 95 वर्ष की उम्र में ऊटी में निधन हो गया.
  • श्रीनिवासन को भारत के परमाणु कार्यक्रमों के जनक कहे जाने वाले महान वैज्ञानिक डा. होमी जहांगीर भाभा के साथ काम करने का अवसर मिला था.
  • डॉ. भाभा के साथ डा. श्रीनिवासन ने भारत के पहले परमाणु अनुसंधान रिएक्टर ‘अप्सरा’ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
  • डा. श्रीनिवासन परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के सचिव भी रहे. वह भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के संस्थापक अध्यक्ष थे.
  • वह 1996 से 1998 तक भारत सरकार के योजना आयोग के सदस्य रहे, जहाँ उन्होंने ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभागों का कार्यभार संभाला.
  • वे 2002 से 2004 तक और फिर 2006 से 2008 तक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रहे
  • भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री (1984), पद्म भूषण (1990) और पद्म विभूषण (2015) से सम्मानित किया गया.