डेली कर्रेंट अफेयर्स
13-15 मई 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

न्यायमूर्ति बीआर गवई ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

  • न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्‍ण गवई ने 14 मई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में उन्हें शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति गवई ने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्‍ना का स्थान लिया है जो 13 मई सेवानिवृत्त हो गए.
  • मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई इस पद तक पहुंचने वाले पहले बौद्ध न्यायाधीश हैं. वह पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बाला कृष्णन के बाद अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले भारत के दूसरे मुख्य न्यायाधीश हैं.
  • जस्टिस गवई का कार्यकाल छह महीने का होगा और वह 23 दिसंबर को 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्त होंगे.
  • कानून मंत्रालय ने जस्टिस गवई की भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की थी.
  • निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उनका नाम 16 अप्रैल को सीजेआई खन्ना द्वारा केंद्र सरकार को सिफारिश के रूप में भेजा गया था.

सीजेआई की नियुक्ति की प्रक्रिया

  • संविधान के अनुच्छेद 124 भारत के राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करने की शक्ति प्रदान करता है.
  • केंद्रीय विधि मंत्रालय ने वर्तमान मुख्य न्यायाधीश के अनुशंसा से सीजेआई की नियुक्ति की अधिसूचना जारी करता है. केंद्रीय विधि मंत्रालय वर्तमान मुख्य न्यायाधीश द्वारा अनुशंसित नाम को प्रधानमंत्री के पास भेजता है.
  • राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह के आधार पर भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं.

उत्तर प्रदेश के जेवर में सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दी गई

  • केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में ₹3,706 करोड़ के सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दी है. यह मंजूरी 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दी गई.
  • यह प्लांट एचसीएल और फॉक्सकॉन की साझेदारी में लगाया जाएगा और इसमें मोबाइल, लैपटॉप और गाड़ियों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाए जाएंगे.
  • जेवर सेमीकंडक्टर प्लांट की उत्पादन क्षमता 20,000 वेफर्स प्रति माह होगी, जिससे हर महीने 3.6 करोड़ चिप्स तैयार की जाएंगी.
  • भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 6 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है. जेवर सेमीकंडक्टर प्लांट, देश का छठा सेमीकंडक्टर प्लांट होगा और

भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत सेमीकंडक्टर इकाइयां

  • अमेरिकी कंपनी माइक्रोन अहमदाबाद के पास साणंद में एक सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा स्थापित कर रही है. जनवरी 2026 में इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है.
  • ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प के साथ साझेदारी में, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब इकाई स्थापित कर रही है.
  • एक अन्य टाटा कंपनी, टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है.
  • सीजी पावर, जापान की रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और थाईलैंड की स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी में, गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है.
  • भारतीय कंपनी केनेस सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है.
  • केंद्र सरकार ने 14 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के जेवर में सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दी. यह प्लांट एचसीएल और फॉक्सकॉन की साझेदारी में लगाया जाएगा.

भारत का सेमीकंडक्टर मिशन (ISM)

  • भारत का सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) को वर्ष 2021 में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तत्त्वावधान में कुल 76,000 करोड़ रुपए के वित्तीय परिव्यय के साथ लॉन्च किया गया था.
  • ISM का मुख्य उद्देश्य घरेलू और विदेशी कंपनियों को भारत में चिप विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

सेमीकंडक्टर क्या हैं?

  • सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) वे पदार्थ हैं जिसमें संवाहक (चालक) और विसंवाहक (गैर-चालक) दोनों के गुण होते हैं. सेमीकंडक्टर आमतौर पर सिलिकॉन या जर्मेनियम से बने होते हैं.
  • सेमीकंडक्टर चिप (इंटीग्रेटेड सर्किट), सेमीकंडक्टर के एक छोटे से सपाट टुकड़े पर इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का एक सेट है. इनका उपयोग कंप्यूटर और स्मार्टफोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है.

नोएडा तथा बेंगलुरू में सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग केंद्र का उद्घाटन

  • 13 मई को जापानी कंपनी रेनेसास ने भारत में सेमीकंडक्टर चिप डिजाइनिंग के दो केंद्रों की शुरुआत की. ये केंद्र नोएडा तथा बेंगलुरू में है जिसका उद्घाटन इलैक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने 13 मई को किया.
  • ये केंद्र अत्‍याधुनिक 3-नैनोमीटर चिप डिज़ाइन के लिए भारत के पहले केंद्र होंगे. सबसे अहम बात यह है कि, यह कंपनी भारत में दुनिया की सबसे छोटी 3 नैनोमीटर की चिप बनाएगी.

उत्तर प्रदेश में ओडीओपी योजना में 12 नए उत्पाद शामिल किए गए

  • उत्तर प्रदेश में ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना में विभिन्न जिलों के 12 और उत्पादों को शामिल किया गया है. योजना में पहले 62 उत्पादों को शामिल किया गया था जिनकी संख्या अब बढ़कर 74 हो गई है.
  • ओडीओपी (One District One Product) योजना 24 जनवरी 2018 को योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में शुरू की थी.
  • इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जिले में एक विशिष्ट उत्पाद को बढ़ावा देना है, ताकि उस उत्पाद की पहचान स्थापित हो सके और उस जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दिया जा सके.
  • इस योजना के तहत, प्रत्येक जिले के पारंपरिक और अद्वितीय उत्पादों को चिन्हित किया जाता है, और फिर उनके उत्पादन, ब्रांडिंग, विपणन और निर्यात के लिए सहायता प्रदान की जाती है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 75 जिले हैं.

ओडीओपी योजना के तहत शामिल किए गए 12 नए उत्पाद

  1. बागपत-कृषि उपकरण और सहायक उपकरण
  2. सहारनपुर-होजरी उत्पाद
  3. फिरोजाबाद-खाद्य प्रसंस्करण
  4. गाजियाबाद-धातु उत्पाद और वस्त्र/परिधान वस्तुएं
  5. अमरोहा-धातु और लकड़ी के हस्तशिल्प
  6. आगरा-पेठा उद्योग और सभी प्रकार के फुटवियर
  7. हमीरपुर-धातु उत्पाद
  8. बरेली-लकड़ी के उत्पाद
  9. एटा-चिकोरी उत्पाद
  10. प्रतापगढ़-खाद्य प्रसंस्करण
  11. बिजनौर-रश और संबंधित उत्पाद
  12. बलिया-सत्तू उत्पाद

ओडीओपी योजना के तहत शामिल उत्पाद

  • आगरा: चर्म उत्पाद, पत्थर और संगमरमर, पेठा उद्योग और सभी प्रकार के जूते के माध्यम से निर्मित सभी हस्तनिर्मित उत्पाद
  • अमरोहा: संगीत वाद्ययंत्र, रेडीमेड वस्त्र
  • अलीगढ: ताले, हार्डवेयर और धातु हस्तशिल्प
  • औरैया: खाद्य प्रसंस्करण (देसी घी)
  • आजमगढ़: काली मिट्टी के बर्तन
  • अंबेडकरनगर: कपड़ा उत्पाद
  • अमेठी: मूंज उत्पाद
  • अयोध्या: गुड़
  • बदायूं: जरी-जरदोजी
  • बागपत: गृह साज-सज्जा, कृषि उपकरण और सहायक उपकरण,
  • बहराईच: (गेहूं का डंठल) हस्तशिल्प और खाद्य प्रसंस्करण
  • बरेली: जरी-जरदोजी, लकड़ी के उत्पाद
  • बलिया: बिंदी (टिकुली), सत्तू उत्पाद
  • बस्ती: लकड़ी शिल्प, सिरका उत्पाद
  • बलरामपुर: खाद्य प्रसंस्करण (दालें)
  • भदोहीं: कालीन
  • बाँदा: शज़ार स्टोन क्राफ्ट
  • बिजनौर: लकड़ी शिल्प, रशेस और संबंधित उत्पाद
  • बाराबंकी: कपड़ा उत्पाद
  • बुलन्दशहर:सिरेमिक उत्पाद
  • चंदौली: जरी-जरदोजी, काला चावल (काला नमक चावल)
  • चित्रकूट: लकड़ी के खिलौने
  • देवरिया: सजावटी उत्पाद, कढ़ाई और बुनाई उत्पाद, रेडीमेड परिधान,
  • इटावा: टीवस्त्र उत्पाद, सिलाई और परिधान कढ़ाई, चिकोरी उत्पाद,
  • एटा: एंकल बेल्स (घुंघरू), बेल्स और पीतल उत्पाद
  • फर्रुखाबाद: कपड़ा छपाई, ज़री ज़रदोज़ी
  • फ़तेहपुर: बेडशीट और लौह निर्माण कार्य
  • फ़िरोज़ाबाद: कांच के बर्तन, खाद्य प्रसंस्करण
  • गौतम बुद्ध नगर: रेडीमेड वस्त्र
  • गाजीपुर: जूट की दीवार पर लटकाना
  • गाजियाबाद: इंजीनियरिंग सामान, धातु उत्पाद और कपड़ा/परिधान आइटम,
  • गोंडा: खाद्य प्रसंस्करण (दालें)
  • गोरखपुर: टेरकोटा, रेडीमेड गारमेंट्स
  • खुला: घर का फर्नीचर
  • हरदोई: हथकरघा
  • हाथरस: हींग
  • हमीरपुर: जूते, धातु उत्पाद,
  • जालौन: हस्तनिर्मित कागज कला
  • जौनपुर: ऊनी कालीन
  • झाँसी: मुलायम खिलौने
  • कन्नौज:इत्र
  • कौशांबी: खाद्य प्रसंस्करण (केला)
  • कुशीनगर: केला फाइबर उत्पाद और केला उत्पाद
  • कानपुर देहात: अल्युमीनियम के बर्तन
  • कानपुर नगर: चर्म उत्पाद
  • कासगंज:: जरी जरदोजी
  • लखीमपुर खीरी: जनजातीय शिल्प, गुड़ उत्पाद
  • ललितपुर: ज़री सिल्क साड़ियाँ, खाद्य प्रसंस्करण, स्कूल ड्रेस (रेडीमेड गारमेंट्स/होजरी)
  • लखनऊ: चिकनकारी और जरी जरदोजी
  • महराजगंज:फर्नीचर
  • मेरठ: खेल उत्पाद
  • महोबा: गौरा पत्थर शिल्प
  • मीरजापुर: कालीन, पीतल उद्योग
  • मैनपुरी: तारकशी कला
  • मुरादाबाद: धातु शिल्प
  • मथुरा: सेनेटरी फिटिंग, ठाकुरजी की पोशाक, श्रृंगार मूर्तिकला, कंठी माला
  • मुजफ्फरनगर: गुड़
  • मऊ: पावरलूम कपड़ा
  • पीलीभीत: बांसुरी, लकड़ी के उत्पाद
  • प्रयागराज: मूंज उत्पाद
  • प्रतापगढ़: आंवला उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण
  • रायबरेली: लकड़ी का काम
  • रामपुर: लागू पैच वर्क, ज़री पैचवर्क और मेंथा के साथ काम करें
  • संतकबीर नगर: पीतल के बर्तन शिल्प
  • शाहजहांपुर: जरी जरदोजी
  • सहारनपुर: लकड़ी शिल्प, होजरी उत्पाद,
  • शामली: लौह कला
  • श्रावस्ती: जनजातीय शिल्प
  • संभल: हस्तशिल्प (सींग-हड्डी)
  • सिद्धार्थनगर: काला नमक चावल
  • सीतापुर: कालीन (से)
  • सोनभद्र: कालीन
  • सुल्तानपुर: मूंज उत्पाद
  • उन्नाव: जरी जरदोजी
  • वाराणसी: बनारसी सिल्क साड़ी

तीरंदाजी विश्व कप 2025 चरण 2 में भारत दूसरे स्थान पर

  • तीरंदाजी विश्व कप 2025 का दूसरा चरण 6 से 11 मई 2025 तक शंघाई, चीन में आयोजित किया गया था.
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते और पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा.
  • 5 स्वर्ण, 5 रजत सहित कुल 7 पदक के साथ दक्षिण कोरिया पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. भारत के 2 स्वर्ण पदकों की तुलना में उसने 5 स्वर्ण पदक जीते जिस कारण भारत पदक तालिका में दक्षिण कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा.
  • भारत की मधुरा धामनगांवकर ने महिलाओं की व्यक्तिगत कम्पाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और ऋषभ यादव की पुरुषों की भारतीय टीम ने कम्पाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
  • तीरंदाजी विश्व कप 2025 का पहला चरण 8-13 अप्रैल 2025 तक अमेरिका के फ्लोरिडा के ऑबर्नडेल में आयोजित किया गया था. इस चरण में, भारतीय दल ने 4 पदक जीते थे और पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा था.
  • तीरंदाजी विश्व कप 2025 का तीसरा चरण 3 से 8 जून, 2025 तक अंताल्या, तुर्किये में आयोजित किया जाएगा.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

12 मई 2025 को विश्‍वभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई

12 मई 2025 को विश्‍वभर में बुद्ध पूर्णिमा धार्मिक हर्षोल्‍लास के साथ मनाई गई. यह न केवल गौतम बुद्ध का जन्म दिवस है, बल्कि ऐसा दिन भी है जब महात्‍मा बुद्ध ने बोधगया में महाबोधि वृक्ष के नीचे निर्वाण प्राप्त किया था. श्रीलंका में बौद्ध कैलेंडर का सबसे पवित्र दिन वेसाक पोया मनाया जाता है. भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बिहार के बोधगया में है.

तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में भारत ने कुल सात पदक जीते

तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में भारत ने दो स्‍वर्ण, एक रजत और चार कांस्‍य सहित कुल सात पदक जीते. यह प्रतियोगिता चीन के शंघाई में आयोजित किया गया था. विश्व कप का तीसरा चरण तुर्की के अंताल्या में 3 से 8 जून तक आयोजित होगा.

भारत ने तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला जीती

भारत ने तीन देशों की महिला एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीत ली है. कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 97 रन से हराया.

नोएडा तथा बेंगलुरू में अत्‍याधुनिक सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग केंद्र का उद्घाटन

इससे पहले 13 मई को जापानी कंपनी रेनेसास ने भारत में सेमीकंडक्टर चिप डिजाइनिंग के दो केंद्रों की शुरुआत की. ये केंद्र नोएडा तथा बेंगलुरू में है जिसका उद्घाटन इलैक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने 13 मई को किया.

 23 सितम्बर को आधिकारिक रूप से आयुर्वेद दिवस घोषित किया गया

सरकार ने 23 सितम्बर को आधिकारिक रूप से आयुर्वेद दिवस घोषित किया है. पहले आयुर्वेद दिवस धनतेरस के दिन मनाया जाता था. आयुष मंत्रालय ने नागरिकों, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, शिक्षण संस्‍थानों और अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिभागियों से नई तिथि अपनाने और प्रत्‍येक वर्ष 23 सितम्‍बर को आयुर्वेद दिवस आयोजनों में सक्रियता से भाग लेने का आग्रह किया.

मास्को में 80वां विजय दिवस समारोह आयोजित

भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 9 मई 2025 को मास्को, रूस में आयोजित 80वें विजय दिवस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. प्रारंभ में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह में भाग लेना था, लेकिन पहलगाम आतंकवादी घटना के कारण, उन्होंने संजय सेठ को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा.

भारत ने महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला जीती

भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हरा कर तीन देशों की महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला जीत ली है. श्रृंखला में भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल थीं. यह  श्रृंखला  27 अप्रैल से 11 मई 2025 तक श्रीलंका में आयोजित की गई थी.

अजय कुमार को यूपीएससी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे प्रीति सूदन का स्थान लेंगे.  यूपीएससी का अध्यक्ष या सदस्य छह साल या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, पद पर रहता है.

पंकज आडवाणी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक 2025 का खिताब जीता

पंकज आडवाणी ने फाइनल में ध्रुव सितवाला को हराकर सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक 2025 का खिताब जीता. यह पंकज आडवाणी का तीसरा सीसीआई बिलियर्ड्स खिताब था. पंकज आडवाणी ने अब तक क्यू स्पोर्ट्स- बिलियर्ड्स, स्नूकर और पूल में 28 विश्व चैंपियनशिप जीती हैं. सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक 2025 का आयोजन 25 अप्रैल से 4 मई 2025 तक मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में किया गया था.

भारतीय मूल की अनीता आनंद कनाडा के विदेश मंत्री नियुक्त

कनाडा में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की नई सरकार ने भारतीय मूल की अनीता आनंद को देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया है. कनाडा में हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने सर्वाधिक सीटें जीती थी. मार्क कार्नी की सरकार में अनीता आनंद समेत भारतीय मूल के चार लोगों को शामिल किया गया है.

रक्षा मंत्री ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस का उद्घाटन किया

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 मई 2025 को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया. लखनऊ ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड की सबसे बड़ी उत्पादन सुविधा है जो ब्रह्मोस मिसाइल बनाती है. अन्य उत्पादन सुविधाएँ हैदराबाद, नागपुर, पिलानी, तिरुवनंतपुरम में हैं.