5 अप्रैल: राष्ट्रीय समुद्री दिवस

प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल को देशभर में ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ (National Maritime Day) मनाया जाता है. इस वर्ष (5 अप्रैल 2024 को) राष्ट्रीय समुद्री दिवस का 61वां संस्करण मनाया गया.

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को भारतीय जहाजरानी उद्योग की गतिविधियों और देश की अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका से अवगत कराना है.

राष्ट्रीय समुद्री दिवस का इतिहास

5 अप्रैल, 1919 को पहला भारतीय जहाज मुंबई से ब्रिटेन की यात्रा पर निकला था. सिंधिया स्टीम नेवीगेशन कंपनी लिमिटेड का पहला स्टीम शिप ‘एसएस लॉयल्टी’ (SS Loyalty) मुंबई से लंदन की पहली समुद्री यात्रा पर रवाना हुआ था. इसकी याद में 1964 से हर साल 5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया जाने लगा.

विश्व समुद्री दिवस

प्रत्येक वर्ष सितंबर के अंतिम गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा विश्व समुद्री दिवस (World Maritime Day) मनाया जाता है. मार्च 1978 में पहली बार विश्व समुद्री दिवस मनाया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉