भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 14वीं विदेशमंत्री स्‍तरीय वार्ता आयोजित की गई

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों के बीच21 नवंबर को 14वीं मंत्रिस्‍तरीय वार्ता नई दिल्‍ली में आयोजित की गई थी. इस वार्ता में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और ऑस्‍ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वांग ने हिस्सा लिया था.

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया 14वीं विदेशमंत्री स्‍तरीय वार्ता: मुख्य बिन्दु

  • दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय मुद्दों के विभिन्‍न आयामों पर चर्चा की.
  • भारत ने उसकी जी-20 अध्‍यक्षता के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के समर्थन की सराहना की. संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में दोनों पक्षों ने वैश्विक मुद्दों और समुद्री सुरक्षा, सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा और स्‍वच्‍छ ऊर्जा के क्षेत्रों में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की.
  • इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने ऑस्‍ट्रेलिया के अपने समकक्षों रिचर्ड मार्लेस और पैनी वोंग के साथ ‘टू प्‍लस टू’ वार्ता की सहअध्‍यक्षता भी की थी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉