जोहान्‍सबर्ग में 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया

15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) 2023 दक्षिण अफ्रीका के जोहान्‍सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का विषय (थीम) था- ब्रिक्‍स और अफ्रीका : परस्‍पर वृद्धि, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षीयवाद के लिए भागीदारी.

इसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी. ब्रिक्‍स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. प्रधानमंत्री के अतिरिक्त ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोलसानारो, रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति षी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने हिस्सा लिया.
  • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने ब्रिक्स देशों के साथ वैश्विक विकास पर उच्चस्तरीय संवाद की अध्यक्षता की थी.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ब्रिक्‍स सम्‍पर्क’ और ‘ब्रिक्‍स प्‍लस’ संवाद में भाग लिया. इसमें ब्रिक्‍स तथा अफ्रीका, एशिया और लातिन अमरीका के आमंत्रित देशों के नेताओं ने हिस्‍सा लिया.
  • ब्रिक्‍स के पांच सदस्‍यीय समूह के विस्‍तार का फैसला
  • 15वें ब्रिक्‍स शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्‍स के पांच सदस्‍यीय समूह के विस्तार का फैसला किया गया. इस समय ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्‍य हैं.
  • अर्जेंटीना, मिस्र, इथोपिया, ईरान, सउदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात भी अब ब्रिक्‍स के पूर्ण सदस्य बन जायेंगें.
  • सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने ब्रिक्‍स के विस्तार का हमेशा समर्थन किया है और उसका हमेशा से मानना है कि नये सदस्‍यों को शामिल करने से ब्रिक्‍स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा.

जानिए क्या है ब्रिक्स…»

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉