गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन आयोजित किया गया

गुजरात के गांधीनगर में 28 से 30 अगस्त तक सेमीकॉन इंडिया (SemiconIndia) सम्मेलन 2023 आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था.

प्रधानमंत्री का संबोधन: मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री में विश्व के निजी उद्यमियो से भारत के सेमीकंडक्‍टर उद्योग में निवेश का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सरकार देश में सेमीकंडक्‍टर विनिर्माण उद्योग लगाने वालों को पचास प्रतिशत वित्तीय सहायता दे रही है.
  • सरकार ने कुशल इंजीनियरों की तैयारी के लिए तीन सौ से अधिक शैक्षणिक संस्थानों की पहचान की है जो सेमीकंडक्‍टर क्षेत्र के अनुरूप पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएंगे.
  • सेमीकंडक्‍टर ईको-सिस्‍टम बनाने के लिए हमने अब हम अपने इंजीनियरिंग कर्रिकुलम में भी बदलाव कर रहे हैं. भारत में 300 से ज्‍यादा ऐसे बड़े कॉलेजों की पहचान की गई है, जहां सेमीकंडक्‍टर पर कोर्स उपलब्ध होंगे.
  • हमारा चिप्‍स-टू-स्‍टार्टअप प्रोग्राम इंजीनियरों की मदद करेगा. अनुमान ये है कि अगले पांच वर्षों में हमारे यहां एक लाख से ज्यादा डिजाइन इंजीनियर तैयार होने वाले हैं.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉