राजस्‍थान के कुंभा महल गार्डन में पुरातत्व विभाग को नटराज की प्रतिमा सौंपी गई

संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्‍थान के चित्‍तौडगढ़ किले में कुंभा महल गार्डन में पुरातत्‍व विभाग को नटराज की प्रतिमा सौंपा था.

यह प्रतिमा नवीं से दसवीं शताब्दी के बीच की है जिसे चित्‍तौडगढ़ जिले के बदोली स्थित शिव मंदिर से 1998 में चुरा लिया गया था. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद वर्ष 2020 में इस प्रतिमा को लंदन के एक निजी संग्रहालय से भारत लाने में कामयाबी मिली.

प्रतिमा को कुंभा महल में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण में रखा जाएगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉