कावेरी दक्षिण अभयारण्य को तमिलनाडु का 17वां अभयारण्य अधिसूचित किया गया

तमिलनाडु सरकार ने कावेरी दक्षिण वन्यजीव अभयारण्य (Cauvery Wildlife Sanctuary) को राज्य के 17वें वन्यजीव अभयारण्य रूप में अधिसूचित किया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घोषणा की थी.

मुख्य बिन्दु

  • 68,640 हेक्टेयर में फैले इस अभयारण्य को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 26-ए के तहत 17वां वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया है.
  • यह अभयारण्य कृष्णागिरी और धर्मपुरी जिलों में आरक्षित वन क्षेत्रों में आता है. इसमें स्तनधारियों की 35 प्रजातियां, पक्षियों की 238 प्रजातियां, कछुए, ऊदबिलाव, दलदली मगरमच्छ और चार सींग वाले मृग रहते हैं और इसे वन्यजीवों का स्वर्ग कहा जाता है.
  • इस क्षेत्र की अद्वितीय पारिस्थितिकी, जीव-जंतु और फूल इसे खास बनाते हैं और यह दक्षिणी भारत में हाथियों का एक महत्वपूर्ण निवास स्थान भी है.
  • सरकार पहले ही विल्लुपुरम और कुड्डालोर जिलों में स्थित काजुवेली पक्षी अभयारण्य, तिरुपुर जिले में नंजरायण पक्षी अभयारण्य, करूर और डिंडीगुल जिलों में कदवुर स्लेंडर लोरिस अभयारण्य और पाक खाड़ी में डुगोंग संरक्षण रिजर्व को अधिसूचित कर चुकी है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉