उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्तूबर को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्‍यमंत्री के निधन पर तीन दिन के शोक की घोषणा की है.

उनका अंतिम संस्कार इटावा जिले में उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

मुलायम 1967 में पहली बार विधायक बने थे. वह आठ बार विधायक और 7 बार सांसद रहे. तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और दो बार केंद्र में मंत्री रहे.

नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी. वे वर्तमान में लोकसभा में मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉