24 सितम्बर 2022: हरिजन सेवक संघ का 90वां स्थापना दिवस मनाया गया

24 सितम्बर को 2022 को हरिजन सेवक संघ का 90वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नई दिल्ली में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड सहित संगठन के देशभर से एक हजार से अधिक कार्यकर्ता ने भाग लिया.

मुख्य बिन्दु

  • राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1932 में हरिजन सेवक संघ की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य अस्पृश्यता मिटाने तथा जाति, पंथ, लिंग और वर्ण आधारित सभी प्रकार के अन्याय, तिरस्कार और भेदभाव मुक्त समाज बनाना था.
  • पूना समझौते के बाद दलितों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सन 1932 में गांधी ने इस अखिल भारतीय संगठन की नींव रखी.
  • दिल्ली के किंग्सवे कैंप में स्थित इसका मुख्यालय छुआछूत के खिलाफ लड़ाई का प्रमुख केंद्र था. 1930 से 1940 के बीच बापू ने उनका एक लंबा समय यहाँ बीता.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉