भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन

भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 10 मई को मुंबई में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. शिवकुमार शर्मा का जन्म सन् जम्मू में हुआ था.

  • उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया. इससे पहले संतूर जम्मू-कश्मीर का एक अल्पज्ञात वाद्य यंत्र था. पंडित शिवकुमार शर्मा को सन् 1991 में प्रतिष्ठित पद्मश्री और सन् 2001 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
  • सिनेमा जगत में उनका अहम योगदान था. बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था.
  • इस जोड़ी ने सिलसिला, चांदनी और डर सहित कई हिंदी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया. इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉