अनवर हुसैन को WTO की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

भारतीय प्रतिनिधि अनवर हुसैन शेख को विश्व व्यापार संगठन (WTO ) में तकनीकी बाधाओं की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह दस साल बाद समिति की अध्यक्षता करने वाले भारतीय प्रतिनिधि हैं. वह मेक्सिको की एलिसा मारिया ओल्मेडा डी एलेजांद्रो का स्थान लेंगे.

विश्व व्यापार संगठन की परिषदें और समिति आधिकारिक तौर पर अपने स्वयं के अध्यक्ष का चुनाव करती हैं. WTO के सदस्य 23 मई, 2022 को 14 सहायक निकायों के अध्यक्षों के नामों की सूची पर अनौपचारिक सहमति पर पहुंचे.

विश्व व्यापार संगठन: एक दृष्टि

विश्व व्यापार संगठन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों से संबंधित वैश्विक संगठन है. यह वैश्विक निर्यात और आयात के लिए नियम तैयार करता है और व्यापार से संबंधित मुद्दों पर देशों के बीच विवादों पर निर्णय लेता है. भारत सहित 164 देश इसके सदस्य हैं. भारत 1995 से इसका सदस्य है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉