भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मार्च को आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये. ये समझौते वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और भारत की यात्रा पर आये ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डैन टेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान किये गये.

मुख्य बिंदु

  • इस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी वर्चुअल माध्‍यम से उपस्थित थे.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि इस समझौते को बहुत कम समय में अंतिम रूप दिया गया है. इससे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आपसी विश्‍वास का पता चलता है.
  • ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरीसन ने कहा कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सहयोग में उल्‍लेखनीय प्रगति हुई है. इस समझौते से कई क्षेत्रों में दोनों देशों के लिए आर्थिक साझेदारी के लिए नये रास्‍ते खुलेंगे.
  • श्री पीयूष गोयल ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच वस्‍त्र, सूचना प्रौद्योगिकी और औषधि उद्योग सहित कई क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौता: एक दृष्टि

  • इस समझौते के तहत, ऑस्ट्रेलिया अपने बाजार में चमड़े, कपड़ा, खेल उत्पादों और आभूषणों जैसे 95% से अधिक भारतीय सामानों के लिए शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान करेगा. समझौते से छह हजार से ज्‍यादा भारत के उत्‍पाद अब शुल्‍क मुक्‍त पहुंच सकेंगे.
  • यह नया हस्ताक्षरित समझौता दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 27.5 बिलियन डॉलर से अगले पांच वर्षों में 45-50 बिलियन डॉलर तक ले जाने में मदद करेगा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉