ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट: नडाल ने पुरुष और बार्टी ने महिला एकल खिताब जीता

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open) 2022 प्रतियोगिता 9 जनवरी से 30 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में खेला गया था.

पुरुष एकल

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 के पुरुष एकल का खिताब स्पेन के राफेल नडाल ने जीत लिया है. 30 जनवरी को खेले गये फाइनल में नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

यह राफेल नडाल का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब था. इस जीत के साथ वह सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हो गए हैं. इससे पहले नडाल ने 2020 में फ्रैंच ओपन में अपना 20वां खिताब जीता था. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

महिला एकल

ऑस्‍ट्रेलिया की एश्‍ले बार्टी ने यूएस की डेनियल कोलिन्स (Danielle Collins) को हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया. बार्टी ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए यह ग्रैंड स्‍लैम खिताब 44 वर्ष बाद जीता है. उनसे पहले 1978 में यह खिताब क्रिस्‍टीन ओ नील ने जीता था.

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के विजेताओं की सूची:

पुरुष एकल: राफेल नडाल

महिला एकल: एशले बार्टी

पुरुष युगल: थानासी कोकिनाकिस और निक किर्जियोस

महिला युगल: बारबोरा क्रेजीकोवा और केटरीना सिनियाकोवा

मिश्रित युगल: क्रिस्टिना मलादेनोविक और इवान डोडिग

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉