जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपने पद से त्यागपत्र की घोषणा की

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने 4 सितम्बर को अपने पद से त्यागपत्र की घोषणा की. कोविड-19 के सरकारी प्रबंधन को लेकर लोगों में व्याप्त अक्रोश के बाद उन्होंने अपना त्यागपत्र दिया है.

इससे पहले उन्होंने जापान में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पद के लिए इस महीने होने वाले चुनाव में भाग नहीं लेने की घोषणा की थी. इस चुनाव का विजेता ही इस साल होने वाले आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेगा. जापान में आम चुनाव इस वर्ष 30 नवम्बर तक होने हैं.

एक साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो एबे के प्रधानमंत्री पद से हट जाने के बाद सुगा जापान के प्रधानमंत्री बने थे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉