अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैन्य मिशन को समाप्त करने की घोषणा की

अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने 20 वर्ष के सैन्य मिशन को 31 अगस्त को समाप्त करने की घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए अंतिम समय सीमा 31 अगस्त निर्धारित की थी.

15 अगस्त 2021 को तालिबान ने अफगान शासन को परास्त कर देश की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे और 3,00,000 अफगान सशस्त्र बलों के सैनिकों ने बिना किसी लड़ाई के हार मान ली.

अमेरिकी सैन्य मिशन और अफगान युद्ध

अफगानिस्तान में तत्कालीन शासक तालिबान के खिलाफ अमेरिकी सैन्य मिशन 2001 में शुरू हुआ था जिसे अफगान युद्ध के रूप में जाना जाता है. इसकी शुरुआत उस आक्रमण से हुई जिसके कारण अमेरिका और उसके सहयोगियों ने अफगानिस्तान के तालिबान शासित इस्लामिक अमीरात को गिरा दिया. तालिबान के आतंकवादियों के खिलाफ यह युद्ध नाटो और अफगान सशस्त्र बलों द्वारा लड़ा गया था. यह अमेरिका के इतिहास में सबसे लंबा युद्ध था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉