U20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप (World Athletics U20 Championships) 2021 का आयोजन 18 से 22 अगस्त तक केन्‍या की राजधानी नैरोबी में किया गया था. इस चैम्पीयनशिप में मेजवान देश केन्‍या ने 8 स्वर्ण 1 रजत और 7 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीते. वह पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा. इस चैंपियनशिप में भारत ने कुल 2 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक जीते.

इस चैम्पीयनशिप में भारतीय रिले टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा. भारतीय टीम ने यह पदक मिश्रित 4×400 मीटर रिले स्पर्धां में जीता है. इस टीम में बरथ श्रीधर, प्रिया मोहन, सुमी और कपिल शामिल थे.

भारत के अमित खत्री ने 10 हजार मीटर पैदल चाल में रजत पदक हासिल किया. अमित खत्री ने यह दूरी 42 मिनट 17.49 सेकेंड में पूरी की. जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक केन्या के हेरिस्टोन वानयोनी ने जीता.

शैली सिंह ने लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में रजत पदक अपने नाम किया. उनहोंने 6.59 मीटर की लंबी कूद लगाई. वह केवल 1 सेंटीमीटर से स्वर्ण पदक से चूक गईं.

विश्व एथलेटिक्स के इतिहास में भारत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

विश्व एथलेटिक्स के इतिहास में भारत ने इससे पहले तक मात्र 4 पदक जीते थे. 2002 में डिस्कस थ्रो में भारतीय एथलीट सीमा अंतिल ने कांस्य पदक जीता था. भारत की ओर से 2014 में डिस्कस थ्रो में नवजीत कौर ढिल्लों ने कांस्य पदक, नीरज चोपड़ा ने 2016 में भाला फेक में स्वर्ण पदक और 400 मीटर दौड़ में हिमा दास ने 2018 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉