भारतीय ग्राफिक कलाकार आनंद राधाकृष्णन को प्रतिष्ठित आइजनर पुरस्कार

भारतीय ग्राफिक कलाकार आनंद राधाकृष्णन को प्रतिष्ठित विल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड (Will Eisner Comic Industry Award) से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार “सर्वश्रेष्ठ चित्रकार / मल्टीमीडिया कलाकार- आंतरिक कला” (Best Painter/Multimedia Artist- interior art)” क्षेत्र में एक ग्राफिक नॉवल की कला और छवियों के निर्माता के लिए दिया गया है. राधाकृष्णन को यूके के कलरीस्ट जॉन पियर्सन (John Pearson) के साथ संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया है.

आइजनर पुरस्कार: एक दृष्टि

आइजनर पुरस्कार प्रतिवर्ष दिए जाते हैं और इस पुरस्कार को कॉमिक्स की दुनिया में ऑस्कर के बराबर माना जाता है. आइजनर्स नाम के प्रसिद्ध लेखक और कलाकार विल आइजनर (Will Eisner) के सम्मान में दिया है. पुरस्कारों की घोषणा हर साल सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (San Diego Comic-Con) में की जाती है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉