स्विटजरलैंड में जलवायु परिवर्तन को रोकने के प्रमुख उपायों पर जनमत संग्रह

स्विटजरलैंड में जलवायु परिवर्तन को रोकने के प्रमुख उपायों पर 13 जून को के एक राष्ट्रव्यापी मतदान (जनमत संग्रह) कराया गया था. इस जनमत संग्रह में मतदाताओं ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के प्रमुख उपायों को खारिज कर दिया.

जनमत संग्रह के मुख्य बिंदु

  • मतदाताओं ने सिंथैटिक कीटनाशकों को प्रतिबंध करने वाले प्रस्ताव को भी नामंजूर कर दिया. यह प्रस्ताव पारित होने पर स्विटजरलैंड सिंथैटिक कीटनाशकों पर पाबंदी लगाने वाला पहला यूरोपीय देश बन जाता.
  • जनमत संग्रह में कार ईंधन शुल्क तथा हवाई टिकटों पर कर लगाने के सरकार के प्रयासों को भी खारिज कर दिया गया. यह उपाय जलवायु परिवर्तन पर पैरिस समझौते के अंतर्गत लक्षयों को पूरा करने के लिए किए गये थे.
  • इसके अलावा सरकार के कोविड-19 कानून के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया. इसके तहत सरकार कोविड बीमारी से लड़ने में अधिक खर्च कर सकेगी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉