कोस्टारिका की अर्थशास्त्री रेबेका ग्रीनस्पैन को अंकटाड का महानिदेशक नियुक्त किया गया

संयुक्तराष्ट्र महासभा ने व्यापार एवं विकास का संगठन (UNCTAD) के महानिदेशक पद पर कोस्टारिका की महिला अर्थशास्त्री रेबेका ग्रीनस्पैन (Rebeca Grynspan) की नियुक्ति किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. रेबेका इसका नेतृत्व संभालने वाली पहली महिला और मध्य अमेरिकी क्षेत्र की पहली व्यक्ति होंगी. इस पद के लिए रेबेका का नामांकन संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने किया था.

रेबेका ग्रीनस्पैन, वर्तमान में इबेरो-अमेरिकी शिखर बैठकों की तैयारी करने वाले मंच इबेरो-अमेरिकन जेनरल सेक्रेटेरिएट की महासचिव हैं. वह 2010-14 तक UNDP (संयुक्तराष्ट्र विकास कार्यक्रम) की उप-प्रशासक रही थीं.

UNCTAD क्या है?

UNCTAD, व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र का एक संगठन है. इसका पूर्ण रूप United Nations Conference on Trade and Development है. इसका मुख्यालय जिनेवा में है. इसे 1964 में स्थायी अंतर-सरकारी निकाय के रूप में स्थापित किया गया था.

UNCTAD, संयुक्त राष्ट्र सचिवालय का एक हिस्सा है. इस संगठन का मुख्य कार्य दुनिया में व्यापार एवं विकास को बढ़ावा देना है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉