डॉ ताहेरा कुतुबुद्दीन को 15वां शेख जायद बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

भारतीय अमेरिकी डॉ ताहेरा कुतुबुद्दीन (Dr Tahera Qutbuddin) को 15वां शेख जायद बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने 2019 में लीडन के ब्रिल एकेडमिक पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित अपनी नवीनतम पुस्तक “अरबी ओरेशन – आर्ट एंड फंक्शन (Arabic Oration – Art and Function)” के लिए पुरस्कार जीता.

मुंबई में जन्मी डॉ. ताहेरा कुतुबुद्दीन, शिकागो विश्वविद्यालय में अरबी साहित्य के प्रोफेसर हैं. वह यह पुरस्कार जीतने वाली भारतीय मूल की पहली व्यक्ति बनी हैं.

शेख जायद बुक पुरस्कार

शेख जायद बुक पुरस्कार को अरब जगत का नोबेल पुरस्कार माना जाता है. अरबी ओरेशन – आर्ट एंड फंक्शन पुस्तक में, वह सातवीं और आठवीं सदी की अपनी मौखिक अवधि में अरबी साहित्य का एक व्यापक सिद्धांत प्रस्तुत करती है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉