WEF के वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट में भारत 140वें स्थान पर, आईसलैंड शीर्ष पर

विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum’s- WEF) ने हाल ही में ‘वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट’ (Global Gender Gap Index Report), 2021 जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर के 156 देशों के बीच भारत को 140वां स्थान मिला है. पिछले वर्ष (2020 में) जारी रिपोर्ट में भारत 153 देशों में से 112वें स्थान पर था.

वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2021: एक दृष्टि

  • दक्षिण एशियाई देशों में भारत का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है, भारत रैंकिंग में 156 देशों में 140वें स्थान पर है.
  • दक्षिण एशिया के देशों में बांग्लादेश 65वें, नेपाल 106वें, पाकिस्तान 153वें, अफगानिस्तान 156वें, भूटान 130वें और श्रीलंका 116वें स्थान पर है.
  • भारत के राजनीतिक सशक्तीकरण सूचकांक में 13.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. महिला मंत्रियों की संख्या वर्ष 2019 में 23.1% थी जो वर्ष 2021 में घटकर 9.1% रह गई है.
  • राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के मामले में भारत विश्व में यह 51वें स्थान पर है. शिक्षा प्राप्ति सूचकांक में भारत को 114वें स्थान पर रखा गया है.
  • भारत में इस वर्ष आर्थिक भागीदारी में अंतर 3% बढ़ा है. पेशेवर और तकनीकी भूमिकाओं में महिलाओं की हिस्सेदारी 29.2% तक घट गई है.
  • भारत में उच्च और प्रबंधकीय पदों पर भी महिलाओं की हिस्सेदारी 14.6% है तथा देश में केवल 8.9% फर्मों में ही शीर्ष पर महिला प्रबंधक हैं.
  • भारत में महिलाओं की अनुमानित आय पुरुषों की केवल 1/5 है, जो इस संकेतक पर देश को वैश्विक स्तर पर 10 पायदान नीचे रखता है.

ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स रिपोर्ट: एक दृष्टि

  • ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स रिपोर्ट वर्ष 2006 से जारी किया जा रहा है.
  • इस रिपोर्ट में चार प्रमुख आयामों- आर्थिक भागीदारी और अवसर, शैक्षिक उपलब्धि, स्वास्थ्य और जीवन रक्षा, और राजनीतिक सशक्तीकरण को लेकर लिंग आधारित अंतर की सीमा को मापा जाता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉