न्यूजीलैंड ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की, 2025 तक कार्बन उत्सर्जन तटस्थ करने का वादा

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने देश में जलवायु आपातकाल (क्लाइमेट इमरजेंसी) की घोषणा की है. वहां की संसद ने इससे संबंधित एक विधेयक 2 दिसम्बर को पारित किया. इस विधेयक के मुताबिक, देश के सभी सरकारी विभागों और इंस्टीट्यूशन्स को साल 2025 तक कार्बन न्यूट्रल किया जाएगा. यानी यहां कार्बन उत्सर्जन नहीं होगा.

इससे पहले ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस सहित दुनिया में करीब 30 देशों ने जलवायु आपातकाल की घोषणा कर चुके हैं. जलवायु आपातकाल, ग्लोबल वार्मिंग के औसत लेवल को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक रखने के लक्ष्य के लिए किया गया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉