भारतीय जलवायु कार्यकर्ता अर्चना सोरेंग को UN महासचिव का सलाहकार नामित किया गया

भारतीय जलवायु कार्यकर्ता, अर्चना सोरेंग को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अपने नए सलाहकार समूह के लिए नामित किया है. अर्चना सोरेंग विश्व के उन छह अन्य युवा जलवायु नेताओं के साथ शामिल होंगी जिन्हें गुतारेस ने जलवायु परिवर्तन पर युवा सलाहकार समूह के लिए नामित किया है.

सोरेंग वकालत और अनुसंधान में अनुभवी हैं और वह जातीय समुदायों के पारंपरिक ज्ञान और सांस्कृतिक आचार-व्यवहार को कलमबंद करने, संरक्षण देने और बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), मुंबई से नियामक प्रशासन की पढ़ाई की है और TISS छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष रही हैं.

महासचिव का युवा सलाहकार समूह

महासचिव के युवा सलाहकार समूह के सदस्य सभी क्षेत्रों के साथ ही छोटे द्वीप देशों से युवा लोगों की विविध आवाजों का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे जलवायु परिवर्तन पर दृष्टिकोण और समाधान उपलब्ध कराएंगे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉