गोविंदा राजुलु चिंताला को NABARD का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

गोविंदा राजुलु चिंताला को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में NABARD में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में सेवारत हैं और मौजूदा अध्यक्ष डॉ. हर्ष कुमार भानवाला का स्थान लेंगे. गोविंदा राजुलु की नियुक्ति केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की गयी है. वह जुलाई 2022 तक अपनी सेवानिवृत्ति तक पद पर बने रहेंगे.

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD): एक दृष्टि

  • NABARD, National Bank for Agriculture and Rural Development का संक्षिप्त रूप है. इसका मुख्यालय मुंबई में है.
  • शिवरामन समिति की सिफारिश पर संसद के ‘राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम 1981’ के द्वारा 12 जुलाई 1982, को NABARD की स्थापना की गयी थी.
  • NABARD ग्रामीणों को उनके विकास एवं अ‍‍ार्थिक रूप से उनकी जीवन स्तर सुधारने के लिए ऋण उपलब्‍ध कराती है. इसकी स्थापना कृषि, लघु उद्योग, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग, हस्तशिल्प और अन्य ग्रामीण शिल्पों के उन्नयन और विकास के लिए किया गया है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉