साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2019: नंद किशोर आचार्य की रचना ‘छीलते हुए अपने’ को पुरस्‍कृत किया जाएगा

साहित्‍य अकादमी ने वर्ष 2019 के लिए 23 भाषाओं में पुरस्‍कारों की घोषणा 18 दिसम्बर को की. घोषणा के तहत प्रख्‍यात हिंदी रचनाकार नंद किशोर आचार्य को साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा. उन्हें उनकी काव्‍य रचना ‘छीलते हुए अपने’ को पुरस्‍कृत किया जाएगा.

अंग्रेजी में डॉक्‍टर शशि तरूर को ‘एन ऐरा ऑफ डार्कनेस’, संस्‍कृत में पेन्‍ना मधुसूदन को ‘प्रज्ञाचक्षुम’ और उर्दू में शाफे किद्दवई को ‘जीवनी सवानेहे सर सयैद : एक बाज़दीद’ के लिए साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा.

साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2019 विजेताओं की सूची

लेखकपुस्तकभाषा
नंदकिशोर आचार्यछीलते हुए अपने कोहिन्दी
शशि थरूरएन इरा ऑफ डार्कनेसअंग्रेजी
शफी किदवईसवनेह-सर सैयद : एक बाज़दीदउर्दू
जयश्री गोस्वामी महंतचाणक्यअसमिया
एल. बिरमंगल सिंहई अमादी अदुनगीगी ईठतमणिपुरी
चो. धर्मनसूलतमिल
बंदि नारायणा स्वामीसेप्ताभूमितेलुगु
फुकन चन्द्र बसुमतारीआखाइ आथुमनिफ्रायबोडो
निलबा आ. खांडेकारधवर्डसकोंकणी
कुमार मनीष अरविन्दजिनगीक ओरिआओन करैतमैथिली
वी. मधुसूदनन नायरअचन पिरन्ना वीदुमलयालम
अनुराधा पाटीलकदाचित अजूनहीमराठी
पेन्ना-मधुसूदनःप्रज्ञाचाक्षुषम्संस्कृत
अब्दुल अहद हाज़िनीअख़ याद अख़ कयामतकश्मीरी
तरुण कांति मिश्रभास्वतीओड़िया
किरपाल कज़ाकअंतहीनपंजाबी
रामस्वरूप किसानबारीक बातराजस्थानी
काली चरण हेम्ब्रमसिसिरजलीसंथाली
ईश्वर मूरजाणीजीजलसिंधी
चिन्मय गुहाघुमेर दरजा थेलेबाड्ला
ओम शर्मा जन्द्रयाड़ीबंदरालता दर्पणडोगरी
रतिलाल बोरीसागरमोजमा रेवुं रेगुजराती
विजयाकुड़ी एसारूकन्नड़
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉