71वां एमी पुरस्कार 2019: गेम ऑफ थ्रोन्स को ‘आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज’ से सम्मानित किया गया

71वें एमी पुरस्कारों की घोषणा लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) में 23 सितम्बर को की गयी. पुरस्कार समारोह में गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) को उसके आठवें एवं अंतिम सीजन के लिए एमी 2019 में ‘आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डेविड बेनिऑफ (David Benioff) गेम ऑफ थ्रोन्स के निर्माता हैं.

मुख्य अवार्ड्स विजेताओं की सूची

  • सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज: गेम ऑफ थ्रोंस
  • सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज: फ़्लीबैग (Amazon)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा सीरीज): बिल पोर्टर (पोज़)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (ड्रामा सीरीज): जोडी कॉमर (किलिंग ईव)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी सीरीज): बिल हडर (बैरी)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (कॉमेडी सीरीज): फोएब वालर (ब्रिज, फ़्लीबैग)
एमी पुरस्कार: एक दृष्टि
  • एमी पुरस्कार एक टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/नैशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.