आईफा 2019 पुरस्कार के विजेताओं सूची: फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को पिछले 20 सालों की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

20वां अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (20th IIFA Awards) 2019 समारोह मुंबई में 18 सितम्बर को आयोजित किया गया था. और समारोह में आईफा (IIFA) ने 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया और पांच विशेष पुरस्कार दिए.

20वें आईफा पुरस्कार विजेताओं सूची

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म: मेघना गुलजार की फिल्म राजी
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: फिल्म राजी के लिए आलिया भट्ट
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: पद्मावत के लिए रणवीर सिंह
  4. सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन
  5. सर्वश्रेष्ठ स्पोर्टिंग अभिनेत्री: पद्मावत के लिए अदिति राव हैदरी
  6. सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग अभिनेता: संजू के लिए विक्की कौशल
  7. सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक: सोनू के टीटू की स्वीटी
  8. सर्वश्रेष्ठ लिरिक्स: धड़क के लिए अमिताभ भट्टाचार्य
  9. सर्वश्रेष्ठ प्लेबेक सिंगर: राजी के ए वतन सॉन्ग के लिए अरिजीत सिंह
आईफा स्पेशल अवॉर्ड
  1. पिछले 20 सालों में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण
  2. पिछले 20 सालों में सर्वश्रेष्ठ एक्टर: रणबीर कपूर
  3. पिछले 20 सालों की सर्वश्रेष्ठ फिल्म: ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है
  4. पिछले 20 सालों में सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: राजकुमार हिरानी
  5. पिछले 20 सालों से सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक: प्रीतम
आईफा मुख्य तथ्यों पर एक दृष्टि
  • आईफा सामान्यत: आईआईएफए के नाम से भी जाना जाता हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी का संक्षिप्त रूप है.
  • आईफा की शुरुआत वर्ष 2000 में लंदन में किया गया था.
  • विश्व में भारतीय चलचित्र के योगदान के सम्मान स्वरूप दिया जाता है.
  • पहला आइफा पुरस्कार समारोह की मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की थी.