जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 का विजेता बना, भारत नौवें स्थान पर

पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब जर्मनी ने जीत लिया है. 29 जनवरी को खेले गए फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में 3(5)-3(4) से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

इस प्रतियोगिता में नीदरलैंड, तीसरे स्थान पर रहा. तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1-3 से पराजित किया.

भारत नौवें स्थान पर

ओडिशा में हॉकी विश्व कप में भारत, अर्जेंटीना के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहा. कलासिफिकेशन मुकाबलों में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराया था.

FIH हॉकी विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला गया

FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023, भारत की मेजबानी में ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की शीर्ष 16 टीमों ने अपनी चुनौती पेश की थी.