22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022: फ्रांस को पराजित कर अर्जेंटीना विजेता बना

22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 का विजेता अर्जेंटीना बना है. 18 दिसम्बर को कतर में खेले गए फाइनल मैच में अर्जेंटिना ने फ्रांस को पेनेल्‍टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना है. इस प्रतियोगिता में क्रोएशिया तीसरे और मोरक्को चौथे स्थान पर रहा.

22वां फीफा वर्ल्ड कप: मुख्य बिन्दु

  • 22वां फीफा विश्व कप 20 नवंबर से 18 दिसम्बर 2022 तक कतर की मेजबानी में खेला गया था. यह फीफा विश्व कप का 22वां संस्करण था.
  • इस विश्व कप में दुनिया के 32 देशों के टीम ने भाग लिया था. ये 32 टीमें 8 ग्रुप में बांटी गई थी जिसमें कुल 64 मैच खेले गये.
  • अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा फुटबॉल विश्‍वकप जीता. इससे पहले अर्जेंटीना और फ्रांस दो-दो बार विश्‍वकप जीत चुकी थीं. लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की.
  • फीफा ने पुरस्कार राशि के रूप में कुल मिलाकर 3500 करोड़ रुपये (440 मिलियन डॉलर) की इनामी राशि बांटी. विजेता अर्जेंटीना को लगभग 350 करोड़ रुपये और उप-विजेता फ्रांस को 248 करोड़ रुपये दिए.
  • मोरक्को को 2-1 से हराकर क्रोएशिया इस विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा. क्रोएशिया पिछली बार उपविजेता थी और 1998 में तीसरे स्थान पर रही थी. चौथे स्‍थान तक पहुँचने वाला मोरक्को पहला अफ्रीकी देश है.
  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच और दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला गया था.
  • तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया को 223 करोड़ रुपये और चौथे स्थान वाली मोरक्को टीम को 206 करोड़ रुपये दिए गए.
  • इस फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक शुभंकर लाइब था. लाइब एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है विशेष गुण और क्षमता वाला प्लेयर.

22वां फीफा विश्वकप में मुख्य पुरस्कार

  1. फीफा ट्रॉफी: 22वां फीफा ट्रॉफी अर्जेंटीना को दिया गया. साल 2018 में यह ट्रॉफी फ्रांस को दिया गया था.
  2. गोल्डन बॉल अवॉर्ड: लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को टूर्नमेंट के बेस्ट प्लेयर यानी गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया गया)
  3. गोल्डन बूट अवॉर्ड: किलियन एम्बाप्पे (टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को गोल्डन बूट दिया गया, उन्होंने आठ गोल किया था)
  4. गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड: इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना के गोलकीपर इमिलियानो मार्टिनेज़ को गोल्डन ग्लव्स दिया गया. उन्हें टूर्नमेंट का बेस्ट गोलकीपर चुना गया)
  5. बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड: एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना के एन्ज़ो फर्नांडीज़ को बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड दिया गया. टूर्नमेंट में भाग ले रहे 21 साल से काम आयु के प्लेयर को दिया जाता है)
  6. फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड: इंग्लैंड (फेयर प्ले अवॉर्ड इंग्लैंड को दिया गया. कम से कम सेकंड राउंड तक पहुंचने वाली टीम इसकी दावेदार होती है)

23वें विश्व कप की जिम्मेदारी अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा को

22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजवानी कतर ने किया था. 23वां फीफा वर्ल्ड कप 2026 में संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी आयोजित किया जाएगा. 21वां फीफा वर्ल्ड कप रूस में 2018 में खेला गया था.

क्या है फीफा?

फ़ीफा या FIFA, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (Federation International de Football Association) का संक्षिप्त रूप है. यह फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है. इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है. फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. फीफा के 211 सदस्य संघ हैं.