अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने बनाई कोरोना वायरस की दवाई

अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर (Pfizer) ने कोरोना वायरस के लिए एक एंटीवायरल दवा बनाई है जिससे मौत के जोखिम को 89 फीसदी तक कम कर सकती है. यह दवा गोली (oral pill) के रूप में है जिसका ब्रांड नाम ‘पैक्सलोविड’ (Paxlovid) है. अमेरिका में कोरोना की दवा फिलहाल इंजेक्शन के माध्यम से दी जाती है लेकिन फाइजर की दवा इस्तेमाल में आसान है.

मर्क की मोलनुपिरवीर को ब्रिटेन में मंजूरी

इससे पहले फाइजर की प्रतिस्पर्धी कंपनी मर्क (Merck) ने कोविड-19 की दवा के निर्माण का दावा किया था. मोलनुपिरवीर (molnupiravir) ब्रांड नाम की इस दवा को ब्रिटेन इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी भी दे चुका है. मर्क की दवा दुनिया में कोरोना वायरस की पहली गोली (oral pill) है. फाइजर का दावा है कि उसकी गोली मर्क की तुलना में ज्यादा प्रभावी है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉