कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी टेस्लर का निधन; CUT, COPY, PASTE कमांड को विकसित किया था

कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी टेस्लर का 19 फरवरी को निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. उन्होंने कंप्यूटर में CUT, COPY, PASTE सहित कई महत्वपूर्ण कमांड को विकसित किया था.

टेस्लर की CUT, COPY, PASTE कमांड की खोज ने लोगों के लिए पर्सनल कंप्यूटर को उपयोग करना आसान बना दिया. इसके अलावा उन्होंने फाइंड और रिप्लेस जैसे कई कमांड बनाए. इनसे टेक्स्ट लिखने से लेकर सॉफटवेयर डेवलप करने जैसे कई काम आसान हो गए.

लैरी टेस्लर ने कैलिफोर्निया के स्टैंफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूजर इंटरफेस डिजाइन में एक्सपर्टाइज हासिल की. इस दौरान उन्होंने यूजर के लिए कंप्यूटर को और आसान बनाना सीखा.

टेस्लर ने 1960 के दशक की शुरुआत में सिलिकॉन वैली में काम करना शुरू किया था. यह दौर था जब कंप्यूटर नया-नया सामने आया था. उन्होंने दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के लिए काम किया जिसमें Apple, Amazon और Yahoo शामिल हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉