चालू वित्‍त वर्ष मेंसकल प्रत्‍यक्ष कर संग्रह में 18.74 प्रतिशत की वृद्धि

चालू वित्‍त वर्ष (2023-24) में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 18.74 प्रतिशत वृद्धि हुई है. वित्‍त मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान 22.27 लाख करोड़ रुपये का सकल प्रत्‍यक्ष कर संग्रह हुआ. यह पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के 18.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

मुख्य बिन्दु

  • सकल प्रत्‍यक्ष कर संग्रह में निगम कर, व्‍यक्तिगत आयकर, प्रतिभूति लेनदेन कर और अन्‍य कर शामिल हैं. निगम कर संग्रह 10.98 लाख करोड रुपये से अधिक है.
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3.36 लाख करोड़ रुपये के रिफंड भी जारी किए गए हैं. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड की तुलना में 12.74 प्रतिशत अधिक है.
  • 1 अप्रैल 2023 से 17 मार्च 2024 तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.88 प्रतिशत की दर से बढ़ा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 15.77 लाख करोड़ रुपये की तुलना में शुद्ध संग्रह 18.90 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 19.88 प्रतिशत अधिक है.